Type Here to Get Search Results !

अन्तर्जनपदीय पारस्परिक तबादला के तहत जनपद से कार्यमुक्त होने के लिए फाइल के साथ जमा करने होंगे ये दस्तावेज

Sir Ji Ki Pathshala

अन्तर्जनपदीय पारस्परिक तबादला के तहत जनपद से कार्यमुक्त होने के लिए फाइल के साथ जमा करने होंगे ये दस्तावेज

अन्तर्जनपदीय पारस्परिक तबादला हेतु शिक्षक/शिक्षिका को जनपद झाँसी से कार्यमुक्त करने हेतु शिक्षकों द्वारा 04 फाइलें निम्नवत् प्रमाण संलग्न कर क्रमबद्ध रूप से जमा किया जायेगा ।

  1. कार्यालय द्वारा निर्गत अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण का प्रारूप ।
  2. खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यमुक्त आदेश ।
  3. ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन / आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट 
  4. ऑनलाईन बनाये गये जोड़े का प्रिन्ट आउट।
  5. आधार कार्ड, पैन कार्ड की छायाप्रति ।
  6. अदेय प्रमाण-पत्र - विद्यालय (प्र0अ0) एवं बैंक (जिस बैंक से वेतन आहरण हो रहा हो) 
  7. नोटरी शपथ-पत्र (फोटोयुक्त) इस आशय का कि अभिलेख फर्जी/कूटरचित नहीं है, कोई अनुशासनात्मक कार्यवाही गतिमान नहीं है, स्थानान्तरित जनपद की वरिष्ठता सूची में सबसे नीचे रखे जानें की सहमति आदि ।
  8. नियुक्ति आदेश की प्रति ।
  9. कार्यभार ग्रहण प्रमाण-पत्र खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रमाणित ।
  10. यदि पदोन्नति हुई तो पदोन्नति आदेश की प्रति ।
  11. पदोन्नति के उपरान्त कार्यभार ग्रहण का प्रमाण-पत्र खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रमाणित |
  12. समस्त शैक्षिकप्रशिक्षण योग्यता सम्बन्धित अंकपत्र/प्रमाण-पत्र की छायाप्रति ।
  13. ऑनलाईन सेवा पुस्तिका की छायाप्रति ।
  14. जाति एवं निवास प्रमाण पत्र की प्रति ।

नोटः- उपरोक्त समी अभिलेखों की छायाप्रतियाँ सम्बन्धित आवेदक द्वारा स्वहस्ताक्षरित एवं स्पष्ट पठनीय होना चाहिए। 01 फाईल खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर सुरक्षित रखा जायेगा एवं 02 फाइल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराया जायेगा |

आज्ञा से- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, झाँसी 

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Ads Area