Type Here to Get Search Results !

अंतर्जनपदीय पारस्परिक तबादले से जुड़ी Pair बनाने के बाद की पूरी प्रक्रिया जानें

Sir Ji Ki Pathshala

अंतर्जनपदीय पारस्परिक तबादले से जुड़ी Pair बनाने के बाद की पूरी प्रक्रिया जानें

Inter District Mutual Transfer Pairing

आप सभी पेयरिंग कर चुके होंगे और अब आगे की प्रक्रिया जानना चाह रहे होंगे, तो आइए आपके इन सब प्रश्नों के उत्तर के साथ हम हैं…

  • ट्रांसफर आदेश 28 मई 2025 को निर्गत किया जाएगा।
  • ट्रांसफर आदेश निर्गत होने के बाद आपके BSA महोदय आदेश जारी करेंगे ,उस आदेश के आने के बाद सैलरी वाले बैंक से NOC और शपथपत्र (दोनों पेअर की फोटोयुक्त) बनवाना होगा।
  • सभी डाक्यूमेंट्स की 4 फ़ाइल कम से कम बनानी होगी।
  • पहले स्कूल फिर BRC तत्पश्चात BSA कार्यालय से आप रिलीव होंगे।
  • रिलीव होने के लिए अपने स्कूल के हेड/इंचार्ज/वरिष्ठ सहायक से संपर्क कर लें जिससे उनकी उपस्थिति आपकी कार्यमुक्ति के दिन सुनिश्चित हो सके।
  • पेयरिंग होने के बाद अनिवार्य रूप से आप दोनों लोगों को कार्यमुक्त होना होगा।
  • यदि आपका कोई सोसाइटी लोन (सभी जनपदों में यह सुविधा नहीं है) चल रहा है तो उसका पूर्ण भुगतान करने के बाद ही आप रिलीव हो पाएंगे।
  • नए जनपद में आप सैलरी के लिए जो खाता देंगे ,वेतन उसी में प्राप्त होगा।

✍️निर्भय सिंह,लखनऊ।

एवं

अरुण कुमार मिश्र,प्रतापगढ़

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Ads Area