प्रचंड गर्मी के दृष्टिगत जिले के आंगनबाड़ी केंद्र 15 जून तक बंद
प्रचंड गर्मी के दृष्टिगत जिले के आंगनबाड़ी केंद्र 15 जून तक बंद
प्रयागराज। प्रचंड गर्मी को देखते हुए डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने तीन से छह साल तक के बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र 15 जून तक बंद कर दिए हैं।
इस अवधि में आंगनबाड़ी केंद्रों पर तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों जैसे पल्स पोलियो, फाइलेरिया अभियान, नियमित टीकाकरण आदि में जिनकी ड्यूटी लगी है, वो काम करती रहेंगी अवकाश अवधि में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां केंद्रों पर आपूर्ति किए जाने वाले पोषाहार को प्राप्त करेंगी और टीएचआर का वितरण लाभार्थियों में करेंगी। पोषण ट्रैकर का काम होगा। सरकार के निर्देशानुसार सामुदायिक गतिविधियां गोदभराई, अन्नप्राशन के कार्यक्रम भी होंगे।