शिक्षकों संग छात्रों की ऑनलाइन अटेंडेंस की हो रही तैयारी

शिक्षकों संग छात्रों की ऑनलाइन अटेंडेंस की हो रही तैयारी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) प्रदेश के 28 हजार माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों और छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी की तैयारी कर रहा है। इन विद्यालयों में कार्यरत पांच लाख शिक्षक और यहां विभिन्न कक्षाओं में अध्ययन करने वाले एक करोड़ से ज्यादा विद्यार्थियों की ऑनलाइन हाजिरी को अनिवार्य करते हुए इसकी व्यवस्था की जा रही है। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह के अनुसार, प्रदेश के 28 हजार माध्यमिक विद्यालयों को इसके दायरे में लाया जाएगा। इसके लिए एक खास प्रकार का सॉफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है। बायोमीट्रिक हाजिरी के लिए सभी प्रधानाचार्य को लॉगइन आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा। हाजिरी लगाते समय उनकी वेबकैम से फोटो भी खिचेगी।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org