ब्लैक आउट के दौरान जनता से अपील सम्बन्धी प्रकाशनार्थ, ब्लैकआउट के समय क्या करे?

ब्लैक आउट के दौरान जनता से अपील सम्बन्धी प्रकाशनार्थ, ब्लैकआउट के समय क्या करे?

ब्लैक आउट के दौरान जनता से अपील सम्बन्धी प्रकाशनार्थ

महोदय,

नागरिक सुरक्षा, गोरखपुर द्वारा हवाई हमले के दौरान रात्रि के समय ब्लैक आउट होने पर नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्य के सम्बन्ध में।

उपरोक्त विषयक आज दिनांक 06.05.2025 को अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा कमाण्डिंग आफिसर्स की बैठक मे लिये निर्णय के अनुपालन में अवगत कराना है कि गोरखपुर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदढ बनाने हेतु क्रेस ब्लैकआउट एवं एअर रेड मॉकड्रिल का आयोजन दिनाक 07.05.2025 को सायंकाल 07:30 बजे से रात्रि 08.30 बजे के मध्य दिग्विजय नाथ पार्क, निकट एनेक्सी भवन, नौकायन रोड पर किया जाना प्रस्तावित है। यह अभ्यास नागरिको को सम्भावित आपातकालीन परिस्थितियों जैसे कि हवाई हमले बड़े आपदाओं की स्थिति में सतर्क रहने और त्वरित प्रतिक्रिया देने हेतु तैयार करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। जनता से विनम्र अपील है कि-

ब्लैकआउट के समय क्या करे ?

  1. निर्धारित समय सायकाल 07:30 बजे से रात्रि 08.30 बजे तक ब्लैकआउट के समय बिजली बुझाना।
  2. एअररेड सायरन बजने पर शातिपूर्वक अपने सुरक्षित स्थान पर शरण लें।
  3. अफवाहों से बचे और प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करे।
  4. नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों व स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें।
  5. मॉकड्रिल को गम्भीरता से ले ताकि आपातकाल की स्थिति में जान-माल की हानि को न्यूनतम किया जा सके। ध
  6. घवराये नही बच्चों एवं पूरे परिवार को जागरूक करे।
  7. मोबाईल या रेडियो पर सरकारी एलर्ट सूनें।
  8. सुरक्षित शरण स्थल एवं बंकर की जानकारी ले।
  9. अपने घर में मजबूत बिना खिड़की वाला कमरा तैयार रखे।
  10. शरण स्थल तक जल्दी से पहुँचने का रास्ता पहले से तय करें।
  11. जरूरी वस्तुएँ तैयार रखे। जैसे पीने का पानी कम से कम तीन दिन का।
  12. सुखा भोजन (बिस्किट ड्राई फूड आदि)।
  13. प्राथमिक चिकित्सा कीट, टार्च एवं एक्सट्रा सेल रखे।
  14. जरूरी दस्तावेज जैसे आईडी मेडिकल रिपोर्ट आदि सुरक्षित रखे। 
  15. खिडकियो पर मोटे पर्दे काले कागज लगायें।
  16. शीशे से दूर रहे जमीन पर लेट जायें।
  17. हवाई हमले के बाद बाहर तभी निकले जब सरकारी निर्देश मिले। 
  18. घायल हो तो प्राथमिक उपचार करे।
  19. संदिग्ध वस्तु या बम दिखें तो छुए नहीं पुलिस को सूचित करे।
  20. यदि रोड पर हो तो वाहन किनारे खड़ी कर वाहन की लाईट आफ कर दे।
  21. समय समय पर जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेशों / निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।
  22. घवराये नही टैफिक नियमों और आपदा प्रबन्धन कर्मियों / पुलिस के निर्देशों का पालन करें।
  23. यह अभ्यास आपकी सुरक्षा के लिए है। इसलिए इसे गम्भीरता से ले और सहयोग करे।
  24. दिनांक 07.06.2025 को सायंकाल 07:30 बजे से रात्रि 08.30 बजे तक अपने घरों / प्रतिष्ठानो आदि की लाईट / प्रकाश / इनवर्टर आदि के प्रकाश को तक देश हित में बन्द रखें, जिससे प्रकाश बाहर दिखाई न दें।
  25. हवाई हमले का रेड सिग्नल 02 मिनट तक ऊँची-नीची आवाज में सायरन बजाया जाता है तथा खतरा टलने की सूचना 02 मिनट तक सायरन को एक ही आवाज में बजाकर दी जाती है, ताकि बचाव एवं राहत की कार्यवाही तुरन्त की जा सकें।
  26. नागरिक सुरक्षा नियंत्रण कक्ष का फोन नम्बर- 05512200444 है।

उक्त अपील को अपने दैनिक सम्मानित समाचार पत्रों / मल्टी मीडिया के माध्यम से निःशुल्क प्रचारित / प्रसारित करावे।

जिलाधिकारी एवं नियंत्रक,

नागरिक सुरक्षा, गोरखपुर।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org