मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवनियुक्त प्रवक्ताओं को आज बांटेंगे नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवनियुक्त प्रवक्ताओं को आज बांटेंगे नियुक्ति पत्र

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हाल ही में चयनित 494 सहायक अध्यापकों और 49 प्रवक्ताओं को गुरुवार, 8 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों नियुक्ति पत्र प्राप्त होंगे।   

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के विज्ञापन-2018 के माध्यम से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए 494 सहायक अध्यापकों का चयन किया गया है। इनमें 258 महिला और 236 पुरुष शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, विज्ञापन-2020 के माध्यम से 49 प्रवक्ताओं का चयन हुआ है, जिनमें 15 महिला और 34 पुरुष हैं। इस प्रकार कुल 543 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

CM Yogi Adityanath

चयनित अभ्यर्थियों को राजधानी लखनऊ के लोकभवन स्थित सभागार में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org