सहकारी बैंकों में 10,000 पदों पर होगी भर्ती, जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

सहकारी बैंकों में 10,000 पदों पर होगी भर्ती, जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

लखनऊ: प्रदेश के सहकारी बैंकों में 10,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इस भर्ती की जिम्मेदारी बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) को सौंपी जाएगी। यह जानकारी सहकारिता विभाग के राज्य मंत्री जेपीएस राठौर ने एक पत्रकार वार्ता में दी।

सहकारी बैंकों में 10,000 पदों पर होगी भर्ती, जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

राज्य मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक (यूपीसीबी) और जिला सहकारी बैंकों के व्यवसाय में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। यूपीसीबी के व्यवसाय में 100 प्रतिशत और जिला सहकारी बैंकों के व्यवसाय में 42.65 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। सहकारी बैंकों को लाभ की स्थिति में लाने के बाद अब बैंकिंग सिस्टम को तकनीकी रूप से उन्नत बनाया जा रहा है और श्रम शक्ति को भी बढ़ाया जाएगा।

छः माह में शुरू होगी प्रक्रिया

राज्य मंत्री ने बताया कि सहकारी बैंकों में मुनाफे की स्थिति बेहतर होने से अब कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है। इस कारण पांच हजार से दस हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगले छह महीनों में भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है।

बैंकिंग क्षेत्र में विकास की ओर बड़ा कदम

प्रदेश सरकार के इस फैसले से सहकारी बैंकों को मजबूती मिलेगी और बैंकिंग सेवाएं और अधिक प्रभावी होंगी। यह कदम न केवल रोजगार के नए अवसर सृजित करेगा, बल्कि सहकारी बैंकों की सेवाओं को भी आधुनिक बनाने में सहायक होगा।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org