15-16 अप्रैल 2025 को इन बिंदुओं पर होगा परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण
15-16 अप्रैल 2025 को इन बिंदुओं पर होगा परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण
समग्र शिक्षा के अन्तर्गत प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में संचालित महत्वपूर्ण कार्यक्रमों / गतिविधियों के स्थलीय निरीक्षण / समीक्षा हेतु नोडल अधिकारी नामित कर दिए गए हैं। पूरे प्रदेश में मंडल स्तर पर 15 और 16 अप्रैल बेसिक स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा।
इन बिंदुओं पर परिषदीय स्कूलों की गहन समीक्षा की जानी है। सभी प्रधानाध्यापक अपने स्टॉफ के साथ बैठक कर अपने स्कूलों की समीक्षा अनिवार्य रूप से करते हुए विभागीय निर्देशों/आदेशों के क्रम में अपनी तैयारी जरूर पूरा कर लें।
समीक्षा/ निरीक्षण के प्रमुख बिंदु :-
1 - सामुदायिक सहभागिता
- 'स्कूल चलो अभियान' में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की समीक्षा ।
- 'स्कूल चलो अभियान' के अन्तर्गत नवीन नामांकन एवं उसे 'डिजिटल प्रवेश पंजिका' पर अंकित किए जाने की स्थिति ।
- सत्र 2025-26 में प्रोन्नत छात्रों को डी०बी०टी० एप्प / पोर्टल पर सत्यापित किए जाने की स्थिति | चयनित विद्यालयों में 'लर्निंग बाई डूइंग' कार्यक्रम संचालन की स्थिति ।
- कक्षा - 4 से 8 तक पाठ्य-पुस्तकों / कार्यपुस्तिकाओं के वास्तविक वितरण की स्थिति ।
2- निर्माण कार्य
- कम्पोजिट स्कूल ग्रांट की धनराशि के उपभोग की स्थिति ।
- कम्पोजिट स्कूल ग्रांट के अन्तर्गत व्यय की धनराशि का विद्यालय की दीवार पर पेन्टिंग (व्यय विवरण ) की स्थिति ।
- विद्यालय में 19 मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं के संतृप्तीकरण की स्थिति ।
- कक्षा 6–8 व कक्षा 3 - 5 हेतु फर्नीचर आपूर्ति की स्थिति ।
- मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय के निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था से अनुबन्ध की स्थिति ।
- मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय के निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था से अनुबन्ध की स्थिति ।
- पी०एम० श्री के अन्तर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों की स्थिति ।
3- गुणवत्ता शिक्षा
जनपद स्तरीय समीक्षा हेतु
- जनपद स्तर पर डी०टी०एफ० बैठक के आयोजन की स्थिति ।
- ए०आर०पी० चयन की स्थिति ।
- आई०सी०टी० लैब एवं स्मार्ट क्लास स्थापना की स्थिति ।
- विकासखण्ड स्तर पर बी०ई०ओ० -एच०टी० बैठक के आयोजन की स्थिति ।
- गुणवत्ता शिक्षा संवर्द्धन हेतु विद्यालयों के संबंध में अवलोकनीय बिन्दु-
- रिमीडियल शिक्षण का संचालन की स्थिति ।
- न्याय पंचायत स्तर पर शिक्षक संकुल बैठक के आयोजन की स्थिति ।
- प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खेलकूद सामग्री क्रय की स्थिति ।
- प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में लाइब्रेरी बुक्स की उपलब्धता एवं प्रयोग की स्थिति ।
पी0एम0 श्री योजनान्तर्गत चयनित विद्यालयों के संबंध में अवलोकनीय बिन्दु-
- खेलकूद सामग्री क्रय की स्थिति
- आई०आई०टी०, गांधीनगर द्वारा उपलब्ध करायी गयी साइंस किट्स की उपलब्धता ।
- एन०बी०टी०, नई दिल्ली द्वारा उपलब्ध करायी लाइब्रेरी बुक्स की उपलब्धता एवं प्रयोग की स्थिति । विद्यालयों में ट्विनिंग कार्यक्रम के क्रियान्वयन की स्थिति ।
- राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अन्तर्गत एक्सपोजर विजिट की स्थिति ।
4- प्री-प्राइमरी
- ई०सी०सी०ई० एजुकेटर के चयन की स्थिति ।
- आउटडोर प्ले मेटेरियल की आपूर्ति की स्थिति ।
- बाल मैत्रिक फर्नीचर के क्रय की स्थिति ।
5- समेकित शिक्षा
- वर्ष 2024-25 में स्थापित रिसोर्स रूम हेतु उपकरण / सामग्री क्रय किये जाने की स्थिति । विद्यालयों के सम्बन्ध में अवलोकनीय बिन्दु-
- यदि विद्यालय में दिव्यांग बच्चा नामांकित है तो उसके दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाये जाने की स्थिति ।
- विद्यालय में दृष्टि बाधित बच्चे के नामांकित होने की स्थिति में ब्रेल किट अथवा लो विजन किट उपलब्ध कराये जाने की स्थिति।
👉 आदेश देखने और PDF डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें