परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति में बाबा साहब डॉ० अम्बेडकर की जयंती धूमधमपूर्वक मनाई गई।

परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति में बाबा साहब डॉ० अम्बेडकर की जयंती धूमधमपूर्वक मनाई गई।

आज जहां पूरे देश में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 जयंती मनाई जा रही है, वहीं जनपद भदोही के अबोली ब्लॉक में भी सभी विद्यालयों में हर्षोल्लासपूर्वक शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती धूमधमपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय गौरा में शिक्षकों एवं छात्रों ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को उनके द्वारा किये गए कार्यों एवं देश और समाज के लिए उनके योगदान को याद करते हुए अपने कर्तव्यों का ईमानदारीपूर्वक पालन करते हुए सशक्त और समतामूलक समाज का निर्माण करते हुए देश के प्रति निष्ठा से सेवा भाव का संकल्प लिया गया। 

इस अवसर पर विद्यालयों में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, निबंध प्रतियोगिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों ने अपने विचारों को प्रकट करते हुए बच्चों को संविधान के प्रति समर्पण का भाव रखने के प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी शिक्षक सत्य प्रकाश, नोडल शिक्षक संकुल भैरवानंद यादव, राजीव कुमार, अमलन सिंह मौर्य, ज्वाला प्रसाद यादव, अमर बहादुर, बालादेवी मौर्या, राधिका पाण्डेय आदि शिक्षक उपस्थित रहें।

विभिन्न स्कूलों के छायाचित्र



Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org