महत्त्वपूर्ण जानकारी : मानव सम्पदा और चयन वेतनमान- Initial Cadre
महत्त्वपूर्ण जानकारी : मानव सम्पदा और चयन वेतनमान- Initial Cadre
सभी शिक्षक साथी विशेष ध्यान दें,
1 जनवरी 2025 से चयन वेतनमान/प्रोन्नत वेतनमान ऑनलाइन ही स्वीकृत होंगे ,ऐसा आदेश पूर्व में ही आ चुका है।अतः सभी शिक्षक साथी अपनी सर्विस बुक मानव सम्पदा पोर्टल से डाउनलोड करके जांच लें कि उनकी सर्विस बुक में पेज 2 पर सेक्शन C में 9वें बिंदु पर* _INITIAL CADRE वाले ऑप्शन में AT PRIMARY_
(29334 भर्ती को छोड़कर) लिखा है या नहीं???
यदि यह BLANK है अर्थात इसमें कुछ भी नहीं लिखा है तो अपने BRC से संपर्क करे उनके निर्देशों के अनुसार इसे अविलम्ब पूर्ण करा लें।
वैसे जिन अध्यापकों का इनिशियल कैडर नही भरा उन्हें कोई अतिरिक्त प्रयास नहीं करना है परियोजना से ऐसे सभी अध्यापकों की सूची जारी हुई है जिनका इनिशियल कैडर ब्लेंक है।
प्राप्त सूचनानुसार BRC/BSA स्तर से सभी की सूची अपडेट कर भेजने की कार्यवाही गतिमान है।
