अकादमिक वर्ष 2025-26 हेतु विद्या प्रवेश/स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम कक्षा-1 की सभी सप्ताह की साप्ताहिक गतिविधियां देखें व PDF डाउनलोड करें।
अकादमिक वर्ष 2025-26 हेतु विद्या प्रवेश/स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम कक्षा-1 की सभी सप्ताह की साप्ताहिक गतिविधियां देखें व PDF डाउनलोड करें।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं निपुण भारत के अंतर्गत पूर्व प्राथमिक शिक्षा को मूलभूत साक्षरता के प्रथम सोपान के रूप चिन्हित किया गया है। उक्त के दृष्टिगत पूर्व प्राथमिक कक्षाएं एवं उनमे सीखने का आधार अत्यंत महत्वपूर्ण है। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दिशा निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि प्रत्येक बच्चा (05-06 वर्ष) एक वर्ष बालवाटिका कक्षा में सार्वभौमिक साक्षरता एवं संख्या ज्ञान की प्राप्ति हेतु गतिविधि आधारित भाषा एवं अंकीय दक्षता को सीख सकेगा।
स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम फेज-2 वर्ष 2025-26
विद्या प्रवेश की गाइडलाइन्स के अनुसार स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के अंतर्गत 12 सप्ताह का गतिविधि आधारित कार्यक्रम कक्षा -1 में गतवर्षों के समान अप्रैल माह से संचालित किया जाना है। उक्त कार्यक्रम से संबंधित मुख्य बिंदु निम्नवत् हैं—
समय सारिणी-
12 सप्ताह स्कूल रेडीनेस गतिविधि कार्यक्रम के विद्यालय स्तर पर संचालन की समय सारिणी-
■ 01 अप्रैल - 15 अप्रैल : कक्षा 1 में बच्चों का प्रवेश / नामांकन, अभिभावकों का अभिमुखीकरण एवं अन्य तैयारियां।
■ 15 अप्रैल से 20 मई 2025 एवं 21 जून 2025 से अगस्त माह के तृतीय सप्ताह तक स्कूल रेडीनेस गतिविधि कलेण्डर 2025-26 का कक्षा-1 में सचांलन ।
■ अगस्त अंतिम सप्ताह - सितम्बर प्रथम सप्ताह : स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात् अभिभावकों के साथ बैठक करते हुए बच्चों की प्रगति से अवगत कराना ।
➤ दीक्षा पोर्टल पर 12 सप्ताह के स्कूल रेडीनेस कोर्स - 1, 2 एवं 3 को नोडल शिक्षक संकुल, नोडल अध्यापक एवं प्रधानाध्यापक द्वारा पूर्ण किये जाने से संबंधित समय सारिणी-
कोर्स 1 :- 20 मार्च से 05 अप्रैल के मध्य
कोर्स 2 एवं 3 :- 05 अप्रैल से 15 अप्रैल के मध्य
(Course Link- https://shorturl.at/efCS5)
अकादमिक वर्ष 2025-26 में संचालित किये जाने वाले स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम से संबंधित मॉडयूल कोर्स के रूप में दीक्षा पोर्टल पर अपलोड किये गये हैं जिनकी समय सारिणी उपरोक्तानुसार दी जा रही है। उक्त कोर्स से संबंधित लिंक समय-सारिणी में दिया गया है। कोर्स - 1, 20 मार्च 2025 से दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध है। उक्त कोर्स निर्धारित समयावधि में प्रत्येक प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालय प्रधानाध्यापक, कक्षा-1 के नोडल अध्यापक एवं नोडल शिक्षक संकुल द्वारा पूर्ण किया जाना है।
12 सप्ताह की गतिविधियां देखें और PDF डाउनलोड करें 👇