01 मई से एटीएम से पैसा निकालने पर लगेगा अधिक शुल्क
01 मई से एटीएम से पैसा निकालने पर लगेगा अधिक शुल्क
01 मई, 2025 से एटीएम से निकासी पर लगने वाला शुल्क बढ़ने जा रहा है। एक महीने में शुल्क मुक्त ट्रांजेक्शन लिमिट पार होने के बाद प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर वसूले जाने वाले शुल्क में दो रुपये की बढ़ोतरी की जा रही है। बैंकों के इस आशय के प्रस्ताव को आरबीआइ ने मंजूरी दे दी है।
ये नई बढ़ोतरी लागू होने पर शुल्क मुक्त ट्रांजेक्शन लिमिट खत्म होने के बाद प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर 23 रुपये का चार्ज वसूला जाएगा। आरबीआइ के नियमों के मुताबिक, कोई भी ग्राहक एक महीने में अपने बैंक के एटीएम से बिना किसी शुल्क के पांच ट्रांजेक्शन (वित्तीय और गैर वित्तीय) कर सकता है। वहीं दूसरी ओर, अगर आप दूसरे बैंक के एटीएम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप मेट्रो सिटी में एक महीने में अधिकतम 3 और गैर- मेट्रो शहर में अधिकतम पांच ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। वर्तमान में फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट खत्म होने के बाद बैंक अपने ग्राहकों से प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर अधिकतम 21 रुपये का शुल्क वसूल सकती हैं। यह फैसला उन बैंक ग्राहकों को महंगा पड़ेगा, जो एक महीने में कई बार एटीएम का इस्तेमाल कर नकदी निकालते हैं या किसी अन्य सर्विस का इस्तेमाल करते हैं।
- अब एक माह में मुफ्त पांच ट्रांजेक्शन के बाद हर बार निकासी पर लगेंगे 23 रुपये
- बार - बार एटीएम का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को भारी पड़ेगा आरबीआइ का फैसला
आरबीआइ ने कहा कि ये निर्देश जरूरत पड़ने पर बदलावों के साथ कैश रिसाइकलर मशीनों पर किए गए लेनदेन पर भी लागू होंगे। दरअसल, जब आप किसी दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालते हैं तो आपका बैंक, उस दूसरे बैंक को इस्तेमाल की गई सर्विस के लिए भुगतान करता है ।