18 मार्च, 2025 को आयोजित की जाने वाली शिक्षक संकुल बैठक का एजेंडा एवं कार्यवृत्त देखें।

18 मार्च, 2025 को आयोजित की जाने वाली शिक्षक संकुल बैठक का एजेंडा एवं कार्यवृत्त देखें।

समस्त डायट प्राचार्य, AD BASIC, BSA/ वरिष्ठ प्रवक्ता, BEO, DCs , SRG, ARP एवं शिक्षक संकुल कृपया ध्यान दें-

कृपया संलग्न पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें, जो कि माह मार्च, 2025 में शिक्षक संकुल बैठक आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में है। तत्क्रम में निर्देशित किया जाता है कि –

  • मासिक शिक्षक संकुल बैठक दिनांक 18 मार्च, 2025 को अपराह्न 2:30 से 4:00 बजे के मध्य आयोजित की जायेगी । तत्संबंधी एजेंडा संलग्न है।
  • डायट प्राचार्य, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक, BSA/ वरिष्ठ प्रवक्ता डायट, BEO, समस्त जिला समन्वयक , डायट मेंटर , SRG और ARP द्वारा अनिवार्य रूप से एक शिक्षक संकुल बैठक में प्रतिभाग किया जाये।

अतः निर्देशानुसार एजेंडा आधारित शिक्षक संकुल बैठक का उत्कृष्ट आयोजन सुनिश्चित किया जाए।

तत्क्रम में माह मार्च, 2025 में शिक्षक संकुल बैठकों का आयोजन निम्नांकित निर्देशों के अनुसार किया जाये :-

1. दिनांक 18 मार्च, 2025 को अपराह्न 2:30 से 4:00 बजे के मध्य संलग्न एजेण्डा बिन्दुओं के शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया जाये । एजेण्डा आधारित शिक्षक संकुल बैठकें प्राथमिक एवं अनुसार उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों के लिये पृथक-पृथक आयोजित की जायेंगी । तत्संबंधी माह मार्च, 2025 की शिक्षक संकुल बैठक का सुझावात्मक एजेण्डा संलग्न है|

2. बैठक से पूर्व शिक्षक संकुल द्वारा एजेण्डा बिन्दुओं का परस्पर विभाजन कर आवश्यक तैयारी की जाये, जिससे कि सत्रों का प्रभावी संचालन सुनिश्चित किया जा सके ।

3. प्रशिक्षण हैण्डआउट्स, प्रिंटरिच सामग्री किट्स एवं तालिका आदि शैक्षणिक सामग्री का कक्षा शिक्षण में प्रयोग के साथ ही दीक्षा, पी०एम० ई - विद्या चैनल तथा यू-ट्यूब के माध्यम से साझा किए जा रहे शिक्षक प्रशिक्षण वीडियो का यथावश्यकतानुसार शिक्षण में उपयोग करने के लिये शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जाये ।

4. प्राचार्य, डायट, मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक (प्रशिक्षण), डायट मेण्टर, एस०आर०जी० एवं ए०आर०पी० द्वारा अनिवार्य रूप से एक शिक्षक संकुल की बैठक में प्रतिभागिता सुनिश्चित की जाये तथा वर्तमान शैक्षिक सत्र में निपुण लक्ष्य की प्राप्ति हेतु शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जाये ।

5. संकुल बैठक सम्पन्न होने के उपरान्त समस्त शिक्षक संकुल द्वारा प्रेरणा ऐप पर दिये गये डी०सी०एफ० पर बैठक आयोजन सम्बन्धी सूचना अवश्य भर जाये ।

उपर्युक्तानुसार निर्देशित किया जाता है कि अपने जनपद के समस्त शिक्षक संकुल को प्रभावी प्रदर्शन करने एवं संलग्न एजेण्डा के अनुसार प्रभावी बैठकें आयोजित किये जाने हेतु अपने स्तर से निर्देशित करना सुनिश्चित करें तथा अपने स्तर से इसका अनुश्रवण भी करने का कष्ट करें।

शिक्षक संकुल बैठक का एजेंडा एवं कार्यवृत्त देखें और डाउनलोड करें 👇 
Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org