सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित 15 मार्च 2025 को कक्षा 12 की होने वाली परीक्षा के संबंध में।
सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित 15 मार्च 2025 को कक्षा 12 की होने वाली परीक्षा के संबंध में।
बोर्ड ने गुरुवार को कहा कि 15 मार्च 2025 को होने वाला 12वीं का हिंदी कोर (302)/हिंदी इलेक्टिव (002) का एग्जाम उसी दिन होगा. लेकिन अगर होली के चलते कुछ स्टूडेंट्स एग्जाम नहीं दे पाते, तो उन्हें बाद में स्पेशल एग्जाम देने को मिलेगा। CBSE ने माना कि होली के चलते कुछ छात्रों को परीक्षा देने में दिक्कत हो सकती है।
