पूर्व एमएलसी और पूर्व शिक्षा निदेशक रहे बासुदेव यादव को विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार

पूर्व एमएलसी और पूर्व शिक्षा निदेशक रहे बासुदेव यादव को विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार

प्रयागराज, सपा के पूर्व एमएलसी और पूर्व शिक्षा निदेशक रहे बासुदेव यादव को मंगलवार को विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया। आय से अधिक संपत्ति मामले में कोर्ट में पेश न होने पर बासुदेव यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। वाराणसी की विजिलेंस टीम स्थानीय पुलिस के साथ मंगलवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे उनके आवास पर पहुंची और पूर्व एमएलसी को गिरफ्तार कर अपने साथ वाराणसी ले गई।

बासुदेव यादव के खिलाफ 2014 में भ्रष्टाचार के मामले में पहली बार जनहित याचिका दायर हुई थी। उन पर शिक्षा निदेशक के पद पर रहते हुए अवैध तरीके से संपत्ति जुटाने का आरोप है। विजिलेंस ने बासुदेव यादव की एक निर्धारित अवधि के बीच हुई आय, खर्चों, खरीदी गई संपत्तियों व निवेशों के बारे में पड़ताल की।

जांच में बासुदेव यादव की निर्धारित अवधि में आय करीब 89.42 लाख रुपये थी, जबकि उनका खर्च करीब 1.86 करोड़ रुपये से अधिक पाया गया।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org