Apaar ID with UDISE+ : यू डायस+ और अपार आईडी जेनरेट करने हेतु शिक्षक साथियों के महत्त्वपूर्ण सुझाव।
Apaar ID with UDISE+ : यू डायस+ और अपार आईडी जेनरेट करने हेतु शिक्षक साथियों के महत्त्वपूर्ण सुझाव।
आधार में अंकित जन्मतिथि (DOB) आधिकारिक नहीं मानी जाती।लेकिन DOB के आधार पर बड़ी संख्या में UIDAI वेरिफिकेशन failed बता रहा है।
- UDISE+ पर DOB as per Adhar card का अतिरिक्त ऑप्शन देकर इस समस्या से बचा जा सकता है। UDISE+ और APAAR MODULE पर यह सुविधा देकर समस्या का समाधान किया जाना चाहिए।
- जिस तरह से UDISE+ पर 'name as per adhar' का ऑप्शन है, उसी तरह से 'DOB as per adhar' का ऑप्शन मिलना चाहिए। जबकि, स्कूल के रिकॉर्ड में दर्ज detail भी UDISE+ पर रहनी चाहिए।
- UIDAI वेरिफिकेशन as per adhar detail से किया जाना चाहिए। बाद में रिकॉर्ड के अनुसार आधार में संशोधन के लिए ग्राम स्तर कैम्प लगाए जाने चाहिए।
- ग्रामीण इलाकों में संसाधनों की कमी व अभिभावकों में जागरूकता के अभाव के कारण आधार में संशोधन करा पाना आसान नहीं है।
- UDISE+ पर आवश्यक संशोधन करने और सभी कक्षाओं में विद्यार्थी add करने का अधिकार स्कूल प्रधानाचार्य को मिलने चाहिए।