UP B.Ed सत्र 2025-2027 : बी.एड. में एडमिशन के लिए आवेदन 15 फरवरी 2025 से 15 मार्च 2025 तक

UP B.Ed सत्र 2025-2027 : बी.एड. में एडमिशन के लिए आवेदन 15 फरवरी 2025 से 15 मार्च 2025 तक।

UP BED entrance exam 2025 : उत्तर प्रदेश शासन के अनुमति पत्र संख्या 37/सत्तर-7-2025-बी०एड० (09)/2014 टी०सी० दिनांक 05 फरवरी 2025 के अनुपालन में उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय एवं उनसे सम्बद्ध/सहयुक्त तथा घटक महाविद्यालयो में शैक्षणिक सत्र 2025-27 के बी०एड० पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु राज्य स्तरीय बी०एड० (द्विवर्षीय) संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी द्वारा आयोजित की जा रही है। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑन-लाईन आवेदन आमंत्रित हैं। ऑन-लाईन आवेदन एवं उससे सम्बन्धित दिशा-निर्देश बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी की बेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर दिनांक 15 फरवरी 2025 से 15 मार्च 2025 तक उपलब्ध होंगे।

उत्तर प्रदेश बीएड में आवेदन हेतु डॉक्यूमेंट 
UP BED entrance exam 2025 : उत्तर प्रदेश B.Ed में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट लगेंगे जो आगे दिए गए हैं-
  • हाई स्कूल की मार्कशीट
  • दसवीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र परस्नातक तक समेत अंक तालिका स्नातक की अंतिम प्रमाण पत्र या डिग्री
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • हस्ताक्षर
  • दाएं और बाएं तर्जनी उंगली के निशान
  • आधार कार्ड पहचान पत्र
यूपी B.Ed में कितनी फीस पड़ती है?
UP BED entrance exam 2025 : साथियों B.Ed के प्रथम वर्ष में अब नई फीस ₹45000 व दूसरे वर्ष में ₹25000 देनी होगी इसके साथ ही कर वर्ष वाले बेड कोर्स के लिए हर वर्ष ₹30000 सालाना फीस ताई कर दी गई है और आपसे आपके कॉलेज वाले हो सकता है दो 3000 या ₹4000 का डिफरेंस आपको देखने को मिले तो वह कॉलेज के ऊपर डिपेंड करता है ।

UP BED Entrance Exam 2025 

परीक्षायूपी बीएड 2025
संस्थाBundelkhand University, Jhansi
आवेदन शुरू15 फरवरी 2025
आवेदन अंतिम15 मार्च 2025
आवेदन फीसGEN, OBC- 1400/SC, ST- 700/OTHER STATE- 1400
ऑफिशियल वेबसाइट
Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org