प्रदेश के 7000 स्कूलों के ऊपर से हटेंगे बिजली के तार, बेसिक शिक्षा विभाग ने नए सत्र के लिए भेजा 100 करोड़ रुपये का बजट प्रस्ताव

प्रदेश के 7000 स्कूलों के ऊपर से हटेंगे बिजली के तार, बेसिक शिक्षा विभाग ने नए सत्र के लिए भेजा 100 करोड़ रुपये का बजट प्रस्ताव

पिछले काफी समय से परिषदीय विद्यालयों के ऊपर या आसपास से गए बिजली के तारों को हटवाने की कवायद चल रही है। पर, यह मामला बिजली और बेसिक शिक्षा विभाग के बीच झूलता रहा। अब दोनों विभागों ने मिलकर इसके समाधान की कवायद शुरू की है। ऐसे 7,494 विद्यालयों को चिह्नित किया है। बेसिक शिक्षा विभाग को अब तक पांच हजार विद्यालयों का एस्टीमेट मिल गया है। शेष की प्रक्रिया जारी है। इसी आधार पर विभाग ने बिजली के तार हटवाने के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट प्रस्ताव नए वित्तीय वर्ष के लिए भेजा गया है। विभाग ने वित्त विभाग से कहा है कि या तो वह इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग को बजट दे या अलग से इसके लिए प्रावधान करे।

बिजली कनेक्शन के लिए भी चल रहा अभियान

ग्रामीण क्षेत्र के काफी विद्यालयों में बिजली नहीं होने से विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। इसके मद्देनजर अभियान चलाकर विद्यालयों में बिजली कनेक्शन करवाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने इस प्रक्रिया को इस गर्मी से पहले पूरी करने की मांग की है।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org