निपुण विद्यालय आकलन हेतु डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं के अभिमुखीकरण के सम्बन्ध में यूट्यूब सेशन 10 फरवरी को
निपुण विद्यालय आकलन हेतु डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं के अभिमुखीकरण के सम्बन्ध में यूट्यूब सेशन 10 फरवरी को
*समस्त डायट प्राचार्य, BSA, BEO, DCs, SRG एवं ARP कृपया ध्यान दें-*
कृपया संलग्न पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें, जो कि निपुण विद्यालय आकलन हेतु डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं के अभिमुखीकरण के सम्बन्ध में है।
उक्त के सम्बन्ध में दिनांक *10 फरवरी, 2025 को पूर्वाह्न 11:00* बजे से महत्वपूर्ण ऑनलाइन गोष्ठी (यू-ट्यूब सेशन) का आयोजन किया जा रहा है।
👉 यू-ट्यूब सेशन का लिंक- https://bit.ly/DIET_Trainee_Feb25
अतः निर्देशित किया जाता है कि उक्त यू-ट्यूब सेशन में समस्त प्राचार्य, डायट, एस०आर०जी०, ए०आर०पी०, जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) एवं समस्त डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं की ससमय प्रतिभागिता सुनिश्चित करायें।
*आज्ञा से,*
*अपर राज्य परियोजना निदेशक*
