ARP Selection FAQs: अकादमिक रिसोर्स पर्सन (ARP) चयन की प्रक्रिया से संबंधित प्रायः पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर तथा चयन हेतु विज्ञप्ति देखें

ARP Selection FAQs: अकादमिक रिसोर्स पर्सन (ARP) चयन की प्रक्रिया से संबंधित प्रायः पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर तथा चयन हेतु विज्ञप्ति देखें

एआरपी चयन प्रक्रिया-FAQ

प्रश्न 1. परीक्षा कब होगी?
उत्तर: आपको परीक्षा से 3 दिन पहले सूचित किया जाएगा। संभावना है कि परीक्षा फरवरी के मध्य में आयोजित होगी।

प्रश्न 2. परीक्षा की अवधि कितनी होगी?
उत्तर: परीक्षा 2 घंटे की होगी।

प्रश्न 3. परीक्षा का पाठ्यक्रम क्या होगा?
उत्तर: परीक्षा में कई अनुभाग होंगे प्रमुख अनुभाग में आपके चुने हुए विषय से संबंधित प्रश्न होंगे। अन्य अनुभागों में NIPUN मिशन और संदर्शिका आधारित शिक्षण से जुड़े प्रश्न होंगे।

प्रश्न 4. प्रश्नों का स्तर क्या होगा?
उत्तर: विषय से संबंधित प्रश्न कक्षा 10 तक के स्तर के होंगे।

माइक्रो-टीचिंग के लिए हमें विषय दिए जाएंगे या हम अपनी पसंद का विषय चुन सकते हैं?

आपको स्वतंत्रता होगी कि संदर्शिका/पाठ्यपुस्तक के किसी भी कक्षा के दिन और कालांश का चयन करें और उसमें दिए गए पाठ योजना के अनुसार गतिविधियों को क्रियान्वित करें।

ARP SELECTION G.O. : NPRC एवं BRC के पुनर्गठन हेतु निर्गत शासनादेश के क्रम में अकादमिक रिसोर्स पर्सन्स (ARP) के चयन के सम्बन्ध में।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org