शिक्षामित्रों के समायोजन/स्थानांतरण सम्बन्धी शासनादेश जारी, यहां से शासनादेश की PDF डाउनलोड करें।

शिक्षामित्रों के समायोजन/स्थानांतरण सम्बन्धी शासनादेश जारी, यहां से शासनादेश की PDF डाउनलोड करें।

शिक्षामित्रों के समायोजन/स्थानान्तरण

लखनऊः प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में करीब डेढ़ लाख तैनात शिक्षामित्रों को नए साल पर प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा दिया मिला है। शिक्षामित्रों को उनके घर या आसपास के जिलों में तैनाती के लिए सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। शासन ने शिक्षामित्रों के मूल विद्यालय स्थल ( पहले के तैनाती स्थल) वापसी का शासनदेश जारी किया है। इसके अलावा सभी शिक्षामित्रों को अपने वर्तमान कार्यरत विद्यालय में तैनात रहने का भी विकल्प सरकार की तरफ से दिया गया है। मौजूदा समय प्रदेश में 142000 शिक्षामित्र तैनात है, जो लंबे समय से अपने मूल विद्यालय में वापसी और मानदेय वृद्धि को लेकर लगातार मांग कर रहे थे।

शासनादेश की PDF डाउनलोड करें 👇 


Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org