उत्तर प्रदेश के इन जिलों में निकली आंगनवाड़ी भर्ती, अभी करें आवेदन । UP Anganwadi Bharti 2024 District Wise List.

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में निकली आंगनवाड़ी भर्ती, अभी करें आवेदन । UP Anganwadi Bharti 2024 District Wise List.

उत्तर प्रदेश के जिलों में आंगनवाड़ी भर्ती की प्रक्रिया वर्तमान समय में गतिमान है। इस भर्ती के क्रम में पांच नए जिलों मुरादाबाद, बलिया, कानपुर देहात, बहराइच और अंबेडकर नगर में आंगनवाड़ी कार्यकत्री भर्ती के फॉर्म निकल गए हैं। जिसमें योग्य महिला अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.upanganwadibharti.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। आंगनवाड़ी फॉर्म भरने की आखिरी तारीख इन जिलों के लिए अलग-अलग है। ऐसे में अभ्यर्थी आखिरी तारीख का इंतजार किए बिना फटाफट आवेदन जरूर कर लें।

Aanganvadi Bharti 2024

दिसंबर 2024 में फिरोजाबाद, गोरखपुर, बांदा और गाजीपुर आंगनवाड़ी के फॉर्म निकले थे, जिनकी आवेदन प्रक्रिया अब समाप्त हो चुकी है। पांच नए जिलों में वैकेंसी, फॉर्म लास्ट डेट और नोटिफिकेशन लिंक सारणी से देख लें।

जिलावैकेंसीआवेदन की अंतिम तिथिनोटिफिकेशन लिंक
मुरादाबाद15131 जनवरी 2025Notification PDF
कानपुर देहात8815 जनवरी 2025Notification PDF
बलिया30112 जनवरी 2025Notification PDF
बहराइच59809 जनवरी 2025Notification PDF
अंबेडकर नगर2237 जनवरी 2025Notification PDF


आंगनवाड़ी कार्यकत्री भर्ती हेतु शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा


उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकत्री की इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। इस भर्ती में केवल महिला अभ्यर्थी ही आवेदन के पात्र हैं। उम्मीदवार जिस गांव/नगर/वार्ड/न्याय पंचायत से आवेदन कर रहे हैं, वहां का उन्हें निवासी होना भी जरूरी है। आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी तय की गई है। योग्यता से जुड़ी अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से नोटिफिकेशन से देख सकते हैं।


आंगनवाड़ी भर्ती फॉर्म कैसे भरें?


अभ्यर्थी नीचे बताए आसान से चरणों की मदद से आंगनवाड़ी भर्ती में अप्लाई कर सकते हैं।

  • सबसे पहले UP आंगनवाड़ी ऑफिशियल वेबसाइट upanganwadibharti.in पर क्लिक जाएं।
  • Applicant Registration सेक्शन में जाकर अपनी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लें।
  • वेबसाइट पर लॉगइन करते ही आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा।
  • इसके बाद मांगी गई सभी डिटेल्स ध्यानपूर्वक भर दें।
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, हस्ताक्षत समेत अन्य सभी डॉक्यूमेंट्स सही साइज में अपलोड करें।
  • सबसे लास्ट में फॉर्म दोबारा से चेक करें और सब्मिट करने के बाद प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकत्री की इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org