E-Office System : यूपी के सरकारी दफ्तरों में ई-ऑफिस लागू करने की मियाद अब 31 मार्च, 2025 तक बढ़ी।
E-Office System : यूपी के सरकारी दफ्तरों में ई-ऑफिस लागू करने की मियाद अब 31 मार्च, 2025 तक बढ़ी।
उत्तर प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में ई-ऑफिस की व्यवस्था को लागू करने के लिए मियाद और बढ़ा दी गई है। ई-ऑफिस के तहत कार्यालयों के सारे कामों को ऑनलाइन किया जा सकता है. पहले इसकी मियाद 1 जनवरी 2025 तक की गई थी। जिसको बढ़ाकर 1 मार्च किया गया है। यह पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल की ओर से जारी किया गया है। सभी कार्यालय को दो महीने का और समय दे दिया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सख्त हिदायत दी गई है कि इसके बाद में किसी भी हाल में ऑफलाइन फाइलें नहीं निस्तारित की जाएंगी।
