News Fact Check: 'व्हाट्सएप और फोन कॉल के लिए नए संचार नियम कल से लागू होंगे' दावा पूरी तरह फर्जी है।
News Fact Check: 'व्हाट्सएप और फोन कॉल के लिए नए संचार नियम कल से लागू होंगे' दावा पूरी तरह फर्जी है।
📢 सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे एक फोटो के माध्यम से यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा 'नए संचार नियम' के तहत सोशल मीडिया और फोन कॉल की निगरानी की जाएगी। यह न्यूज पूरी तरह फर्जी है। कृपया ऐसी फर्जी खबरों को शेयर करने बचें।
❌ जानकारी के लिए आपको बता दें, यह खबर लगभग एक साल पुरानी है। भारत सरकार द्वारा ऐसे कोई नियम लागू नहीं किए गए हैं।
✅ ऐसे किसी #फर्जी सूचना को शेयर न करें...