परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों में अधिगम अक्षमता (Learning Disability) निराकरण हेतु शिक्षकों के ऑनलाइन प्रशिक्षण के सम्बन्ध में।
परिषदीय एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों में अधिगम अक्षमता (Learning Disability) निराकरण हेतु शिक्षकों के ऑनलाइन प्रशिक्षण के सम्बन्ध में।
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय, समग्र शिक्षा, विद्या भवन, निशातगंज, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्रांक गुण०वि०/मनोविज्ञानशाला/8086/2024-25 दिनांक 02.12.2024 के अन्तर्गत "परिषदीय एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों में अधिगम अक्षमता (Learning Disability) निराकरण के लिए शिक्षकों" हेतु ऑनलाइन प्रशिक्षण कराया जाना है।
बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत स्टेट रिसोर्स ग्रुप (SRG) को सन्दर्भदाता के रूप में प्रशिक्षित किये जाने के उद्देश्य से ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम माह दिसम्बर 2024 में प्रस्तावित है, जिससे प्रशिक्षित SRG अपने-अपने जनपद के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षिकाओं को मनोवैज्ञानिक विधाओं (Psychological Techniques) में प्रशिक्षित करेंगे। तदोपरान्त प्रशिक्षित शिक्षक / शिक्षिकाएं विद्यार्थियों के सम्मुख आने वाली अधिगम अक्षमता (Learning Disability) एवं मनोवैज्ञानिक समस्याओं का सफलतापूवर्क निराकरण कर सके।
उक्त के क्रम में आप से अनुरोध है कि अपने जनपद में कार्यरत स्टेट रिसोर्स ग्रप (SRG) का नाम गूगल फॉर्म में शीघ्रताशीघ्र अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने का कष्ट करें। जिससे कि समयान्तर्गत ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके ।
गूगल फॉर्म लिंक:- https://forms.gle/pyZtkEpYDW61ZAbQ7
