EHRMS Exclusive : मानव सम्पदा पोर्टल क्रोम ब्राउज़र में न खुल रहा हो तो ऐसे करें लॉगिन, निश्चित रूप से खुलेगा लॉगिन का पेज
Error 1. अगर क्रोम ब्राउजर में मानव सम्पदा लिंक खोलने पर "You are not authorised to access this page. Login again to Continue" का एरर मैसेज लिखकर आ रहा है तो आप टेंशन न लें। नीचे बताए गए गए तरीके से आप मानव सम्पदा पेज को आसानी से लॉगिन कर पाएंगे। सुरक्षित तरीके से लॉगिन करने के लिए आप निम्न स्टेप फॉलो करें...
- सबसे पहले आप Play Store से Via Browser - Fast & Light ब्राउजर डाउनलोड करें। डाउनलोड करने के लिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें।
- ब्राउजर डाउनलोड होने के बाद कुछ परमिशन देने के बाद मानव सम्पदा लिंक https://ehrms.upsdc.gov.in/ को ओपन करें।
- अब दाहिने कोने ऊपर दिए हुए Login ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब लॉगिन डीटेल भरकर लॉगिन करें, आपका पेज खुल जाएगा।
- उपरोक्त प्रक्रिया सरल और सुरक्षित है, घबराएं नहीं। इस ब्राउजर पर मानव सम्पदा पोर्टल आसानी से ओपन हो जाता है।
Error 2. This site can't be reached* का एरर आने पर *नेटवर्क कनेक्शन* चेक करें।
Error 3. अगर लिंक पर क्लिक करते ही http error 503, this Service Unavailable का मैसेज आए तो पेज को नीचे स्क्रॉल करके रिफ्रेश करते रहिए, पेज ओपन जायेगा।
Error 4. अगर मानव सम्पदा लिंक को खोलने पर क्रोम ब्राउजर में Your connection is not private का एरर आ रहा है तो.. Advanced पर क्लिक करें, और फिर Proceed to unsafe पर क्लिक कर दें.. पोर्टल का पेज ओपन हो जाएगा..
अवांछित समस्या से बचने के लिए अवकाश/CL एक दिन पूर्व शाम को ही अप्लाई कर दें।
धन्यवाद 🙏