वर्ष 2003 से 2013 के बीच 520 शिक्षकों के खाते में किया गया था चार करोड़ 92 लाख रुपये का फर्जी भुगतान, घोटाले में 34 बीईओ फंसे
वर्ष 2003 से 2013 के बीच 520 शिक्षकों के खाते में किया गया था चार करोड़ 92 लाख रुपये का फर्जी भुगतान, घोटाले में 34 बीईओ फंसे
अलीगढ़। 2003 से 2013 के बीच हुए सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) घोटाले में अलीगढ़ में तैनात रहे 34 बीईओ फंस गए हैं। इस मामले में सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) प्रयागराज अशोक कुमार गुप्ता ने बीईओ (खंड शिक्षा पदाधिकारी) के खिलाफ जांच बैठा दी है। अलीगढ़ के मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक व मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) इसकी जांच कर रहे हैं।
जीपीएफ के मामले में बीईओ के खिलाफ सोमवार से जांच की जाएगी। यह बीईओ जिले के अलग- अलग विकास खंड में तैनात रहे हैं। -मनोज कुमार गिरि, निदेशक, मंडलीय संयुक्त शिक्षा अलीगढ़
