इस बार गूगल मैप ने कार सवार को पहुंचाया नगर के अंदर, कार सवार बाल-बाल बचे।

इस बार गूगल मैप ने कार सवार को पहुंचाया नगर के अंदर, कार सवार बाल-बाल बचे।

बरेली, गूगल मैप से लोकेशन देखकर यात्रा करते समय सोमवार देर रात फिर हादसा हो गया। कोहरे में गूगल मैप देखते हुए पीलीभीत जा रहे कार सवार युवक शॉर्टकट लेने के चक्कर में नहर के संकरे रास्ते से जाने लगे। सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण कार सूखी नहर में पलट गई। गनीमत रही कि कार में सवार तीनों युवक बाल-बाल बच गए। मंगलवार सुबह पुलिस ने क्रेन मंगवाकर कार को नहर से बाहर निकलवाया।

हादसा

इज्जतनगर पुलिस ने बताया कि सोमवार को दिव्यांशु पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह निवासी औरैया, शुभम राय पुत्र सत्येन्द्र प्रकाश राय निवासी गाजीपुर , मिलिंद पुत्र ओम प्रकाश निवासी गोंडा के मनकापुर, पीलीभीत में दोस्त निशांत अग्रवाल की शादी में गए थे।रात में तीनों अपने एक अन्य दोस्त अंकित पटेल को छोड़ने बरेली गए थे। रात तीन बजे लौटते समय कलापुर नहर के पास गूगल ने शॉर्टकट दिखाया और कार नहर के संकरे रास्ते पर मुड़ गई। बड़कापुर के पास सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। रात को घने कोहरे में कार पलट गई और सूखी नहर में गिर गई।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org