APAAR ID : अपार आईडी जनरेट करने हेतु दिशा-निर्देश व हेल्पलाइन नंबर

APAAR ID : अपार आईडी जनरेट करने हेतु दिशा-निर्देश व हेल्पलाइन नंबर।

अपार आईडी जनरेट करने हेतु स्टेप -:

  1. सर्वप्रथम स्कूल आई.डी. से लॉग इन कर प्रत्येक छात्र/छात्रा का (GP, EP, FP) पूर्ण करें।
  2. तत्पश्चात List Of All Student मीनू से Active Student विकल्प से छात्र/छात्राओं की सूची ओपन कर समस्त छात्र/छात्राओं का Aadhar Validate करें।
  3. उक्त प्रोसेस से जिन छात्र/छात्राओं का आधार Aadhar Validate नहीं हो रहा हो, उनकी सूची बना लें।
  4. सूची बनाने के बाद उन समस्त छात्र/छात्राओं का आधार कार्ड अपने पास रखें।
  5. अब पुनः स्कूल आई.डी. से उन समस्त छात्र/छात्राओं की जानकारी (GP, EP,FP) वाले विकल्प में खोलकर सिर्फ GP भाग में (नाम, जेंडर, जन्मतिथि) आधार कार्ड से अनुसार अपडेट करें।
  6. अब पुनः List Of All Student मीनू से Active Student विकल्प से छात्र/छात्राओं की सूची ओपन कर उन समस्त छात्र/छात्राओं का Aadhar Validate करें, जिनका Aadhar Validate नहीं हुआ था।
  7. यदि उसके बाद भी Aadhar Validate नहीं हो रहा हो तब Block MIS Id से “Admin Panel” Module ओपन कर (Student Demographic Update Module (Active) Module से स्टूडेंट का (नाम, जेंडर, जन्मतिथि) अपडेट करें।
  8. तत्पश्चात पुनः स्कूल आई.डी. से List Of All Student मीनू से Active Student विकल्प से छात्र/छात्राओं की सूची खोलकर समस्त छात्र/छात्राओं का Aadhar Validate करें।
  9. तत्पश्चात पुनः स्कूल आई.डी. से “Apaar Module” ओपन कर समस्त छात्र/छात्राओं का Apaar आई.डी. Generate करें !

अपार 🆔 की हेल्पलाइन - 18008893511 

आपको आने वाली किसी भी समस्या के लिए कॉल कर समाधान पाएं।

लेटेस्ट अपडेट के लिए WWW.SIRJIKIPAATHSHALA.IN पर विजिट करें!

APAAR ID

PDF डाउनलोड करें 👇

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org