मेडिकल अवकाश विशेष, देखें कितने दिनों का चिकित्सीय अवकाश BEO स्वीकृत कर सकते हैं?

मेडिकल अवकाश विशेष, देखें कितने दिनों का चिकित्सीय अवकाश BEO स्वीकृत कर सकते हैं?

Leave Approval

पूरे सेवाकाल में चिकित्सा अवकाश (मेडिकल लीव) महिला व पुरुष दोनों को कुल 365 दिन का मिलता है। जिसमें 42 दिन का मेडिकल अवकाश खण्ड शिक्षा अधिकारी (BEO) द्वारा और इससे अधिक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) द्वारा स्वीकृत होता है। उपर्युक्त 365 दिवस का अवकाश समाप्त होने के पश्चात अपवाद के मामलों में चिकित्सा परिषद की संस्तुति पर सम्पूर्ण सेवाकाल में कुल मिलाकर 6 माह के चिकित्सा प्रमाण पत्र पर अतिरिक्त अवकाश और स्वीकृत किया जा सकता है।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org