यूपी के 27 हजार परिषदीय स्कूलों को बंद करने की चल रही तैयारी, देखें डीजी महोदया ने क्या कहा इस बारे में?

यूपी के 27 हजार परिषदीय स्कूलों को बंद करने की चल रही तैयारी, देखें डीजी महोदया ने क्या कहा इस बारे में?

यूपी के 27 हजार से ज्यादा परिषदीय विद्यालय जल्द बंद हो सकते हैं। शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। ये वे स्कूल हैं जिनमें छात्रों की संख्या 50 से कम है। इन्हें आसपास के अन्य स्कूलों में विलय कर दिया जाएगा। डीजी कंचन वर्मा ने हाल ही में हुई समीक्षा बैठक में सभी बीएसए को इस संबंध में निर्देश दिये हैं। डीजी महोदया ने कहा है कि इस मुद्दे पर 13 या 14 नवंबर को बैठक होगी। इसमें सभी बीएसए को पूरी तैयारी से आने को कहा गया है।

DG School Education

चिन्हित किए जा रहे नजदीकी स्कूल स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने जून में यू-डायस पोर्टल से हर जिले के ऐसे स्कूलों का ब्योरा जुटाया था, जिनमें छात्रों की संख्या 50 से कम है। ऐसे स्कूलों की संख्या 27,931 थी। उन्होंने सभी जिलों के बीएसए को ये ब्योरा भेजकर स्थिति पर अफसोस जताया था। साथ ही स्कूलों से इस पर स्पष्टीकरण मांगने का भी निर्देश दिया गया था। डीजी के निर्देश पर सभी बीएसए आसपास के ऐसे स्कूलों की पहचान कर रहे हैं, जिनमें 50 से कम बच्चों वाले स्कूलों का विलय किया जा सके। डीजी ने 23 अक्टूबर को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की थी। बैठक के मिनट्स में साफ कहा गया है कि स्कूलों के विलय को लेकर कार्ययोजना तैयार की जाए। 

हालांकि इस संबंध में महानिदेशक कंचन वर्मा का कहना है कि 50 से कम बच्चों वाले स्कूलों का ब्योरा सिर्फ यह देखने के लिए इकट्ठा किया जा रहा है कि इन स्कूलों का प्रदर्शन कैसे सुधारा जा सकता है।

दूरी को लेकर ये हैं नियम

शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 (आरटीई 2009) के अनुसार, एक किमी के दायरे में एक प्राथमिक विद्यालय और तीन किमी के दायरे में एक उच्च प्राथमिक विद्यालय होना चाहिए। यह नियम इसलिए बनाया गया ताकि कोई भी बच्चा स्कूल से दूरी के कारण शिक्षा से वंचित न रहे। यदि स्कूलों का विलय किया गया तो इस नियम का उल्लंघन होना तय है।

SIR  JI KI PATHSHALA 

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org