Type Here to Get Search Results !

PM POSHAN : पी०एम० पोषण (MDM) योजना की साप्ताहिक आहार तालिका (नवीन मेन्यू) डॉउनलोड करें

Sir Ji Ki Pathshala

PM POSHAN : पी०एम० पोषण (MDM) योजना की साप्ताहिक आहार तालिका (नवीन मेन्यू) डॉउनलोड करें

केन्द्र सरकार द्वारा नवंबर माह में जारी किए गए नवीन साप्ताहिक (आहार तालिका) मैन्यू के अनुसार परिषदीय विद्यालय में पंजीकृत छात्र-छात्राओं को अब हर गुरुवार को 20 ग्राम मूंगफली की गजक, शुक्रवार को बाजरा, मूंग की दाल एवं मौसमी सब्जी युक्त खिचड़ी खिलाई जाएगी, जिसमें प्राथमिक कक्षाओं के प्रत्येक बच्चे को प्रत्येक कार्य दिवस में 100 ग्राम एवं उच्च प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों को 150 ग्राम के हिसाब से मध्याह्न भोजन वितरित किया जायेगा।

सोमवार को रोटी-सोयाबीन की बड़ी युक्त मौसमी सब्जी एवं ताजा मौसमी फल बच्चों को वितरित किए जाएंगे। मंगलवार को चावल-सब्जीयुक्त दाल, बुधवार को मौसमी सब्जी एवं सोयाबीन की बरीयुक्त तहरी तथा दूध दिया जाएंगा। बृहस्पतिवार को रोटी एवं सब्जी युक्त दाल तथा अतिरिक्त न्यूट्रीशन (मूंगफली की गजक कम से कम 20 ग्राम) मौसमी सब्जी एवं सोयाबीन की बरी युक्त तहरी दिया जाएगा, शुक्रवार को बाजरा, मूंग की दाल एवं मौसमी सब्जी युक्त खिचड़ी, शनिवार को सब्जी युक्त दाल व चावल वितरित किये जायेंगे।

PM POSHAN MDM MENU