Type Here to Get Search Results !

शिक्षक/कर्मचारियों का GPF भुगतान व NOC भी अब मानव संपदा पोर्टल से, मानव संपदा पोर्टल पर चार मॉड्यूल और जोड़े गए

Sir Ji Ki Pathshala 0

शिक्षक/कर्मचारियों का GPF भुगतान व NOC भी अब मानव संपदा पोर्टल से, मानव संपदा पोर्टल पर चार मॉड्यूल और जोड़े गए

बेसिक शिक्षा विभाग अपने यहां विभिन्न प्रक्रियाओं में पारदर्शिता लाने के लिए कई व्यवस्थाएं मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन कर रहा है। इसके तहत शिक्षक-कर्मचारियों का जीपीएफ भुगतान, विभिन्न प्रकार की अनापत्ति, वेतनमान आदि की प्रक्रिया भी अब ऑनलाइन मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से होगी।

बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार परिषद के अधीन चल रहे विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए मानव संपदा पोर्टल पर चार नए माड्यूल जोड़ दिए गए हैं। शासन की ओर से इनके प्रयोग के लिए अनुमोदन दिया गया है। इसके अनुसार परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों-कर्मचारियों की भविष्य निधि (जीपीएफ) से पैसा निकालने, विभिन्न प्रकार की एनओसी इसी पोर्टल के माध्यम से की जाएगी।

विभाग के उप सचिव आनंद कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षकों के प्रोन्नत वेतनमान व चयन वेतनमान, शिक्षकों- कर्मचारियों से जुड़ी अनुशासनिक कार्यवाही व उनको नोटिस जारी करने की प्रक्रिया भी इसी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन की जाएंगी।

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा स्वीकृत किए गए मानव सम्पदा हेतु चार मॉड्यूल, बेसिक शिक्षकों के जीपीएफ, एनओसी, प्रोन्नत और चयन वेतनमान और अनुशासनिक कार्रवाई आदि से काम होगा आसान। इनके बारे में विस्तार से जानें - 

◾सामान्य भविष्य निधि (GPF) से अग्रिम आहरण: 
अब शिक्षक और कर्मचारी ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से GPF से अग्रिम राशि निकाल सकेंगे।

◾अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC): 
विभिन्न कार्यों के लिए NOC जारी करने की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।  

◾प्रोन्नत और चयन वेतनमान स्वीकृति:
शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान और चयन वेतनमान स्वीकृति की प्रक्रिया को डिजिटल माध्यम से तेजी से निस्तारित किया जाएगा।  

◾अनुशासनिक कार्रवाई:
कर्मचारियों और शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाइयों और कारण बताओ नोटिसों का निस्तारण पोर्टल पर किया जाएगा।  

◾विवरण संशोधन और अपडेट :
मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों और कर्मचारियों के विवरण में संशोधन और अपडेट की प्रक्रिया सरल और प्रभावी बनेगी।  

Manav Sampada

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Ads Area