PFMS विशेष : PFMS आई0 डी0 संचालन के संबंध में सभी वरिष्ठ सहायक अध्यापकों के सूचनार्थ।
PFMS विशेष : PFMS आई0 डी0 संचालन के संबंध में सभी वरिष्ठ सहायक अध्यापकों के सूचनार्थ।
सभी वरिष्ठ सहायक अध्यापक ध्यान दे:--
- PFMS पोर्टल की लॉगिन आई0 डी0 विद्यालय के दो अध्यापकों से ऑपरेट होती है विद्यालय के प्रधानाध्यापक/ इंचार्ज को DA (Data Approver) बनाया गया है व वरिष्ठ सहायक को DO (Data Operator) बनाया गया है।
- PFMS पोर्टल पर मुख्य कार्य डाटा ऑपरेटर (DO) का होता है, वही VENDER ऐड करता है और PPA GENRATE करता है, कितना किस मद में खर्च करना होता है ये सब काम विद्यालय का वरिष्ठ सहायक अध्यापक अर्थात DO अपनी लॉगिन आईडी से करता है।
- इसके बाद डाटा अप्रूवर (DA) उस जनरेटेड PPA को Approve करता है और संबंधित मद में पैसे को खर्च करता है।
- SMC अध्यक्ष व प्रधानाध्यापक/ इंचार्ज के संयुक्त हस्ताक्षर के बाद बैंक में PPA जमा होता है तब बैंक उस पैसे को संबंधित फर्म के खाते में ट्रांसफर करता है।
- सभी सहायक अध्यापक की जिम्मेदारी है कि वह अपनी DO की आई0 डी0 स्वयं संचालित करे जिससे पैसे का सदुपयोग हो और भविष्य में किसी अप्रिय स्थिति का सामना न करना पड़े।
धन्यवाद !