उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने नई भर्ती के लिए सभी विभागों से मांगे अधियाचन

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने नई भर्ती शुरू करने के लिए संबंधित विभागों से अधियाचन मांगा है। इसके अलावा अधियाचन लेने के लिए एक पोर्टल भी तैयार किया गया है। इसी पोर्टल पर अधियाचन भेजे जायेंगे। प्रदेश में लाखों अभ्यर्थी नई भर्तियों का इंतजार कर रहे हैं। शिक्षा सेवा चयन आयोग को अटल आवासीय विद्यालयों, अल्पसंख्यक महाविद्यालयों, गैर सरकारी महाविद्यालयों, गैर सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) भी आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही दो पुरानी भर्तियां भी आयोग के पास लंबित हैं, जिसमे अशासकीय डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पद और अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी-पीजीटी के 4163 पद हैं। दोनों भर्तियां दो साल से लंबित हैं। अशासकीय डिग्री कॉलेजों और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के हजारों नये पद खाली हो गये हैं।


Basic Shiksha News

प्रवक्ता भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज जारी होंगे

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश तकनीकी शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा-2021 लखनऊ के विभिन्न केंद्रों पर 20 अक्टूबर को  आयोजित की जानी है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 10 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे। परीक्षा दो सत्रों में सुबह 9 से 11.30 बजे और दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। आठ विषयों में लेक्चरर के पदों पर भर्तियां होनी हैं।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org