शिक्षकों और कर्मियों की पेंशन में जुड़ेगा नोशनल वेतन वृद्धि का लाभ

परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की पेंशन में नोशनल वेतन वृद्धि (काल्पनिक वेतन वृद्धि) का लाभ जोड़ा जाएगा। यदि कोई शिक्षक या कर्मचारी 30 जून या 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहा है और उसकी वेतन वृद्धि अगले दिन 1 जुलाई या 1 जनवरी को निर्धारित है, तो उसे इसका लाभ दिया जाएगा। इसके आदेश विशेष सचिव बेसिक शिक्षा अवधेश कुमार तिवारी ने जारी कर दिये हैं।

Notional Salary Increase

दिवाली से पहले राज्य सरकार ने वेतन वृद्धि की तय तारीख से ठीक एक दिन पहले रिटायर होने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कुल साढ़े चार लाख शिक्षक एवं एक लाख शिक्षणेत्तर कर्मचारी कार्यरत हैं। 12 जून को वित्त विभाग से बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों के समान लाभ देने की मांग की गई थी।

बेसिक शिक्षा विभाग के पत्र पर वित्त विभाग की ओर से अब सहमति मिलने के बाद यह आदेश जारी कर दिया गया है। ऐसे अब यह व्यवस्था परिषदीय शिक्षकों व कर्मियों पर भी लागू हो सकेगी। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों को बड़ी राहत देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org