Rule: शिक्षकों का चयन वेतनमान बनाम FORGO - जानें क्या कहता है नियम ?

Rule: शिक्षकों का चयन वेतनमान बनाम FORGO - जानें क्या कहता है नियम ?

Selection Grade and Forgo

✅ अगर आपने 10 वर्ष सेवा की और आपके समय में कोई पदोन्नति प्रक्रिया गतिमान नहीं हो पाई या पदोन्नति प्रक्रिया में आपको अवसर नहीं मिल पाया तो 10 वर्ष पूर्ण होते ही चयन वेतनमान मिलेगा।

✅ दूसरी स्थिति आपके 10 वर्षों के सेवाकाल के दौरान आपको पदोन्नति का अवसर प्राप्त हुआ आपने पदोन्नति के लिए प्रक्रिया में प्रतिभाग भी किया किन्तु किसी कारणवश आपने पदोन्नति स्वीकार नहीं की तो उस स्थिति में आपको फारगो मान लिया जाता है बेसिक में तब आपको 10 वर्ष पूर्ण करने के उपरांत भी चयन वेतनमान का लाभ किसी भी सूरत में देय नहीं होगा।

✅ फार्गो की स्थिति में आप अगले 3 वर्ष तक होने वाली किसी भी पदोन्नति प्रक्रिया में भी सम्मिलित नहीं हो पाएंगे फार्गो तिथि से तीन वर्ष उपरांत ही आप पदोन्नति प्रक्रिया के लिए अर्ह होंगे।

✅ स्थानांतरण प्राप्त होने की दशा में भी आपको चयन वेतनमान का लाभ तभी देय होता है जब आपके पूर्व कार्यरत जनपद में पदोन्नति का अवसर प्राप्त ना हुआ हो।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org