NAT 2024 के आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देखें।
प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों की निपुण मूल्यांकन परीक्षा (NAT) 18 नवंबर से शुरू होकर 23 नवंबर तक चलेगी। विद्यार्थी ओएमआर शीट पर परीक्षा देंगे। सभी मंडलों का अलग-अलग परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। भाषा व गणित में विद्यार्थियों को दक्ष करने के लिए निपुण भारत मिशन चलाया जा रहा है।
ओएमआर शीट पर विद्यार्थी अपनी नौ अंकों की स्टूडेंट आइडी अवश्य भरेंगे। सिर्फ ब्लैक बाल पेन से ही इसे भरा जाएगा। प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट परीक्षा के तीन दिन पूर्व ब्लाक संसाधन केंद्रों पर उपलब्ध कराए जाएंगे। फिर इन्हें विद्यालयों में वितरित किया जाएगा। परीक्षा से 15 मिनट पहले प्रधानाध्यापक सीलबंद पैकेट खोलेंगे। परीक्षा के बाद शिक्षक ओएमआर शीट को स्कैन कर परख एप पर अपलोड करेंगे।
✅NAT 2024 के आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देखें।
- प्रधानाध्यापक तथा समस्त शिक्षक / स्टॉफ NAT हेतु निर्धारित तिथि के दिन निर्धारित समय से 01 घण्टा पूर्व विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।
- विद्यालय के प्रधानाध्यापक / शिक्षकों की उपस्थिति में परीक्षा से 15 मिनट पूर्व प्रश्नपत्र के सीलबन्द पैकेट / लिफाफे खोले जायेंगे तथा उक्त लिफाफे पर "लिफाफा मेरे समक्ष खोला गया" लिखा जाये एवं प्रधानाध्यापक तथा सहायक अध्यापकों द्वारा लिफाफे पर हस्ताक्षर भी किया जायेगा।
- परीक्षा के दौरान बच्चों को दूर-दूर बैठाया जायेगा, जिससे कि परीक्षा शुचितापूर्वक एवं नकल विहीन सम्पन्न करायी जा सके।
✅ कक्षा 1 से 3 के छात्र-छात्राओं का आकलन-
- ओ०एम०आर० शीट केवल ब्लैक बॉल पेन से ही भरी जायेगी।
- कक्षा 1 से 3 के छात्र-छात्राओं की ओ०एम०आर० शीट पर 9 अंक का Student ID नम्बर शिक्षकों द्वारा भरा जायेगा।
- शिक्षक द्वारा प्रश्न पत्र के अनुसार छात्र-छात्राओं से वार्ता / साक्षात्कार करके आकलन किया जायेगा तथा तद्नुसार सावधानीपूर्वक ओ०एम०आर० शीट भरी जायेगी।
- प्रश्न पत्र में दिये गये निर्देश के अनुसार छात्र-छात्राओं द्वारा सही उत्तर देने पर ओ०एम०आर० शीट में संबंधित प्रश्न के सापेक्ष बने गोले को शिक्षक द्वारा ब्लैक बॉल पेन से भरा जाएगा, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित गोले को रिक्त छोड़ दिया जाएगा।
✅ कक्षा 4 से 8 के छात्र-छात्राओं का आकलनः-
- कक्षा 4 से 8 के समस्त छात्र-छात्राओं को प्रश्न पत्र एवं ओ०एम०आर० शीट वितरित करने के उपरान्त प्रश्नपत्र एवं ओ०एम०आर० शीट भरने के तरीके के बारे में उदाहरण सहित समझाया जायेगा ताकि ओ०एम०आर० शीट भरने में छात्र-छात्राओं द्वारा किसी प्रकार की त्रुटि की संभावना नहीं हो।
- छात्र-छात्राओं द्वारा ओ०एम०आर० शीट में 9 अंक का Student ID नम्बर स्वयं भरा जायेगा तथा संबंधित प्रश्न के उत्तर हेतु सही गोले (A,B,C,D) को ब्लैक बॉल पेन से स्वयं भरा जायेगा।
✅ ओएमआर शीट की स्कैनिंग:-
- NAT के उपरांत ओएमआर शीट "परख ऐप" के माध्यम से शिक्षक द्वारा स्कैन एवं अपलोड की जायेगी।
- छात्र-छात्राओं से ओ०एम०आर० शीट के संकलन के उपरान्त शिक्षकों द्वारा 02 घण्टे के अन्दर स्कैनिंग/अपलोडिंग की प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक होने की दशा में ओ०एम०आर० शीट स्कैनिंग / अपलोडिंग का कार्य प्रधानाध्यापक के पर्यवेक्षण में NAT तिथि को ही अतिरिक्त समय में किया जायेगा।
- NAT सम्पन्न होने के उपरान्त प्रश्न पत्र छात्र - छात्राओं को उपलब्ध करा दिया जायेगा तथा ओ०एम०आर० शीट स्कैन करने के पश्चात विद्यालय अभिलेख के रूप में दो माह तक विद्यालय में सुरक्षित रखी जायेगी।
- परख ऐप के माध्यम से ओ०एम०आर० शीट्स की स्कैनिंग / अपलोडिंग किये जाने के उपरान्त प्रधानाध्यापक द्वारा NAT के आयोजन के सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी को तथ्यात्मक आख्या प्रेषित की जायेगी। तद्नुसार खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आख्या प्रेषित की जायेगी।
✅ ध्यान देने योग्य बात:-
👉ब्लैक बॉल पेन के क्रय हेतु कम्पोजिट ग्राण्ट से प्रति छात्र-छात्रा अधिकतम रू0 5 / प्रति पेन के व्यय की अनुमति प्रदान की जा रही है।
👉 परीक्षा का समय अधिकतम 2 घण्टे निर्धारित है।