NAT/NAS संबंधी ऑनलाइन यू-ट्यूब सेशन 06 नवम्बर को पूर्वाह्वन 11:00 बजे से, प्रधानाध्यापक सहित सभी स्टॉफ की प्रतिभागिता अनिवार्य है।

निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत बुनियादी शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुये बच्चों में भाषायी एवं गणितीय दक्षताओं को प्राप्त कराने के लिये संदर्शिका के माध्यम से वृहद सुनियोजित शिक्षण कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके साथ ही कक्षा 1-8 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अधिगम स्तर को बेहतर बनाने एवं कक्षानुरूप स्तर पर लाने के लिए विभाग द्वारा सुनियोजित प्रयास किए जा रहे हैं।

अतः उक्त के दृष्टिगत शिक्षकों के साथ संवाद स्थापित करने तथा आगामी प्राथमिकताओं के संबंध में अभिमुखीकरण हेतु राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा द्वारा दिनांक 06 नवम्बर, 2024 को पूर्वाहन 11:00 बजे से महत्वपूर्ण ऑनलाइन गोष्ठी ( यू-ट्यूब सेशन) का आयोजन किया जा रहा है। इस ऑनलाईन गोष्ठी में सभी प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, शिक्षक संकुल, ए०आर०पी० एवं एस०आर०जी० की प्रतिभागिता अनिवार्य है। उक्त ऑनलाइन गोष्ठी में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी :- 

1. शैक्षिक सत्र 2024-25 हेतु निर्धारित प्रमुख लक्ष्यों पर प्रस्तुतीकरण।

2. नेशनल अचीवमेंट सर्वे (NAS ) के संबंध में अभिमुखीकरण।

3. निपुण भारत मिशन के संशोधित लक्ष्य तथा शैक्षिक सत्र 2024-25 की रणनीति पर अनिमुखीकरण।

4. निपुण असेसमेंट टेस्ट (NAT) के संबंध में तकनीकी सत्र ।

अतः समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है। कि उक्त यू-ट्यूब सेशन में जनपद के समस्त प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, शिक्षक संकुल, ए०आर०पी० एवं एस०आर०जी० की ससमय प्रतिभागिता सुनिश्चित करायें।

(कंचन वर्मा)

महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उ०प्र०

 

NAT Exam | NAS Exam 2024

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org