प्रदेशभर के 70 हजार संस्कृत छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ, संस्कृत विद्यालयों में बड़े पैमाने पर होगी शिक्षक भर्ती
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को एक दिवसीय दौरे पर बनारस आए। यहां उन्होंने प्रदेशभर के करीब 70 हजार संस्कृत छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री सुबह 10.45 बजे हवाई मार्ग से पुलिस लाइन हेलीपैड पर पहुंचे, जहां से सड़क मार्ग से सम्पूर्णानंद विवि कैम्पस आए। यहां 11 बजे एक भव्य समारोह में छात्रवृत्ति योजना का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री फिर कालभैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने भी गए। इस दौरान सीएम योगी ने घोषणा करते हुए कहा कि संस्कृत विद्यालयों में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती होगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संपूर्णानंद विवि कैम्स में संस्कृत स्कॉलरशिप योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि गुरुकुल की तरह मुफ्त आवास और भोजन देने वाली संस्थाओं को सरकार मान्यता देगी।। निजी विद्यालयों में प्रबंधन के साथ मिलकर आचार्यों की नियुक्ति में भी सरकार मदद करेगी। उन्होंने कहा कि संस्कृत पर शोध करने वालों के लिए भी सरकार अच्छी स्कॉलरशिप की घोषणा करेगी। सीएम योगी ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में संस्कृत के संरक्षण और उसके संवर्धन के लिए सबका प्रयास जरूरी है। जो भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ा रहे हैं, उसका संरक्षण शासन का दायित्व होना चाहिए।
संस्कृत के बारे में बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पिछले वर्षों में संस्कृत भाषा और उसके शिक्षण और छात्रों की अनदेखी की गई थी। भारत को संस्कृत एवं संस्कृति के माध्यम से नेतृत्व देने के लिए आप सभी को तैयार रहना होगा। योगी ने संस्कृत विवि के पुरातन गौरव को वापस लौटने के लिए कुलपति से वृहद कार्ययोजना मांगी। साथ ही मंच पर 12 छात्रों के लिए डेमो चेक देकर योजना का शुभारम्भ किया गया। बताया जा रहा है कि 69165 छात्रों के खाते में कल तक स्कॉलरशिप की धनराशि पहुंच जाएगी। मंच पर मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कालभैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन-पूजन के कार्यक्रम में दोपहर में लंच के बाद काजीसराय (हरहुआ) में स्थापित 51 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा का अनावरण किया।