APAAR ID: अपार आईडी क्यों और कैसे बनवाएं? जानें सब कुछ इसी पोस्ट में।

How to create APAAR ID: बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा छात्रों की 12 अंकों वाली विशेष अपार आईडी कार्ड जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रदेश भर के सभी निजी और सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की पहचान अब अपार आईडी के 12 अंकों से होगी। इन नंबरों में छात्रों की पढ़ाई से जुड़ा पूरा डेटा सेव किया जाएगा। आधार कार्ड की तरह, छात्रों की पहचान के लिए अपार आईडी कार्ड का उपयोग किया जाएगा। इसमें भी आधार कार्ड की तरह 12 अंकों का एक विशेष पहचान नंबर दिया जाएगा।

APAAR ID

जारी नियमों के मुताबिक, प्रदेश के कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी छात्रों को अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए अपार आईडी बनवाना जरूरी हो गया है। प्रदेश में कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों की शिक्षा संबंधी समस्त जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध होगी, इसके लिए अपार आईडी के माध्यम से विद्यार्थियों की शैक्षिक कुंडली तैयार की जा रही है। बेसिक शिक्षा परिषद ने वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी योजना के तहत अपना काम शुरू कर दिया है।

वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी योजना के तहत बेसिक शिक्षा विभाग यू-डायस प्लस पोर्टल के माध्यम से बच्चों की 12 अंकों की स्वचालित स्थायी शैक्षणिक खाता रजिस्ट्री (APAAR) आईडी तैयार करेगा। अब कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक तक के सभी छात्रों को अपार आईडी जारी की जाएगी। अपार आईडी में स्कूली शिक्षा विवरण के साथ-साथ कई अन्य जानकारी भी शामिल होगी। सर जी की पाठशाला के इस लेख में “How to create APAAR ID” से जुड़ी पूरी जानकारी साझा की जा रही है।

What is APAAR ID? अपार आईडी कार्ड क्या है?

APAAR ID कार्ड बिल्कुल आधार की तरह ही काम करेगा, अब हर स्कूली छात्र को APAAR ID बनवाना अनिवार्य होगा। इस कार्ड में छात्रों को 12 अंकों की APAAR आईडी दी जाएगी। इसमें विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ अन्य कई रिकॉर्ड भी सहेजे जाएंगे। यह कार्ड वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी के रूप में काम करेगा। इसकी मदद से भविष्य में छात्रों की शैक्षणिक प्रगति और उपलब्धियों को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है।

Benefits of APAAR ID: अपार आईडी के लाभ

  • अपार कार्ड छात्रों के शैक्षणिक रिकॉर्ड को हमेशा के लिए सुरक्षित रखेगा।
  • इस आईडी में छात्रों के शैक्षिक विवरण के साथ अन्य अभिलेख भी दर्ज होंगे।
  • अपार आईडी कार्ड से छात्रों की शैक्षिक प्रगति और उनके द्वारा अर्जित उपलब्धियों को आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा, जिससे भविष्य में सभी छात्रों को लाभ होगा।
  • अपार आईडी कार्ड में दिए गए नंबर हमेशा वही रहेंगे, जैसे आधार कार्ड में होते हैं।
  • यह कार्ड आधार कार्ड से बिल्कुल अलग है, लेकिन दोनों अपार आईडी भी आधार से लिंक होंगी।
  • यह कार्ड छात्रों को स्कूली पढ़ाई से लेकर कॉलेज में दाखिला लेने और नौकरी पाने तक हर जगह मदद करेगा।
  • अपार आईडी कार्ड रखने वाले छात्र इस कार्ड से बस यात्रा पर सब्सिडी, परीक्षा शुल्क में छूट, सरकारी संग्रहालयों में मुफ्त प्रवेश, किताबों और स्टेशनरी पर छूट, मनोरंजन पार्क और हॉस्टल के लिए सब्सिडी जैसे कई लाभ उठा सकेंगे।

ड्रॉपआउट छात्रों को APAAR आईडी से ट्रैक किया जाएगा

अपार आईडी बनाने के बाद स्कूल छोड़ने वाले छात्रों को ट्रैक और मॉनिटर किया जा सकेगा, ताकि उनके स्कूल छोड़ने के कारणों का पता लगाया जा सके और उनका समाधान किया जा सके। अपार आईडी बनाने से न सिर्फ छात्रों को बल्कि स्कूलों को भी फायदा होगा। इस यूनिक आईडी से शिक्षा विभाग स्कूल छोड़ने वाले (Dropout) छात्रों को आसानी से ट्रैक कर सकेगा और उन्हें वापस स्कूल से जोड़ सकेगा। क्योंकि बिना अपार आईडी के स्कूल छोड़ने वाले बच्चों को शिक्षकों द्वारा घर घर जाकर ढूंढना पड़ता है। लेकिन 12 अंकों की विशेष आईडी बनने के बाद कक्षा 1 से 12 तक के सभी निजी और सरकारी स्कूली शिक्षा प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को भारत सरकार द्वारा 12 अंकों की एक यूनिक आईडी दी जाएगी।

APAAR ID नहीं बनी तो क्या होगा?

बिना अपार आईडी के कोई भी छात्र शिक्षा संबंधी किसी भी गतिविधि में भाग नहीं ले सकेगा और न ही किसी परीक्षा में शामिल हो सकेगा। जिस तरह हर भारतीय नागरिक के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है, उसी तरह स्कूली छात्रों के लिए APAAR आईडी कार्ड भी अनिवार्य किया जा रहा है। AAPAR आईडी कार्ड स्कूल के साथ-साथ कॉलेज के छात्रों के लिए भी उतना ही अनिवार्य है।

Use of APAAR ID: अपार आईडी कार्ड का उपयोग

  • यह कार्ड छात्रों की शैक्षणिक भ्रमण और उनकी उपलब्धियों को ट्रैक करने में मदद करेगा।
  • अपार आईडी कार्ड छात्रों को छात्रवृत्ति, सरकारी योजनाओं का लाभ, पुरस्कार आदि प्राप्त करने में मदद करेगा।
  • यह आईडी छात्रों को मनोरंजन पार्क सब्सिडी और हॉस्टल सब्सिडी पर छूट भी देगी।
  • अपार आईडी कार्ड छात्रों की सीखने की उपलब्धियों और अन्य विवरणों को ऑनलाइन सहेजने में मदद करेगा।
  • अपार आईडी कार्ड बनने के बाद छात्रों को एक स्कूल से दूसरे स्कूल जाने में मदद मिलेगी।
  • इस आईडी कार्ड से छात्रों को परीक्षा फीस भरने में भी आसानी होगी।
  • अपार आईडी के जरिए छात्र बिना फीस चुकाए सरकारी संग्रहालयों में प्रवेश कर सकेंगे।
  • इस आईडी से छात्रों को बुक्स और स्टेशनरी पर भारी छूट मिलेगी।

How to create APAAR ID: अपार आईडी कैसे बनेगी?

बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों की APAAR आईडी उनके स्कूलों से ही आधार नंबर के जरिए जारी किए जाएंगे। अपार आईडी कार्ड बनवाने के लिए स्कूलों को स्टूडेंट्स के माता-पिता अथवा उनके अभिभावकों की सहमति लेनी होगी, क्योंकि स्टूडेंट्स का डेटा शिक्षा सम्बन्धित सभी संस्थानों और विभागों के साथ शेयर किया जाएगा। इसके लिए सभी स्टूडेंट्स का आधार वेरिफिकेशन किया जायेगा। स्कूल स्टूडेंट्स के APAAR ID से जुड़ा डाटा Digi Locker Application में भी सेव रहेगा।

APAAR ID बनाने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया

APAAR ID Card Online बनवाने के लिए छात्र यहां बताए गए स्टेप्स बाय स्टेप प्रक्रिया को पालन करें। अपार आईडी बनवाने के लिए छात्रों के पास आधार कार्ड होना जरूरी है।

  1. सबसे पहले Google Play Store पर जाकर ऑफिशियल DigiLocker एप डाउनलोड करें।
  2. इसके बाद आधार कार्ड की सहायता से Digilocker पर अपना अकाउंट बनाएं।
  3. इस अकाउंट का इस्तेमाल ई-केवाईसी के लिए किया जाएगा।
  4. इसके बाद APAAR ID के लिए स्टूडेंट्स अपने अभिभावक को लेकर उस स्कूल जाएंगे, जहां पर वह अध्ययनरत है।
  5. स्कूल पहुंचने में बाद छात्र के माता-पिता को APAAR ID बनवाने के लिए स्वेच्छा से अभिभावक सहमति फॉर्म भरना होगा।
  6. अगले स्टेप में यूडायस पोर्टल द्वारा छात्रों की पेन आईडी के आधार पर APAAR ID तैयार की जाएगी, जिसमे 12 अंकों का यूनिक आईडी नंबर होगा।
  7. स्कूल द्वारा स्टूडेंट की APAAR आईडी बनाने के बाद इस कार्ड को स्टूडेंट के DigiLocker Accounts में अपलोड कर दिया जाएगा, जहां से छात्र आसानी से अपार आईडी को Online Download कर सकेंगे।

अपार आईडी कार्ड कैसे बनाये ऑनलाइन? How to create APAAR ID Online?

अपार आईडी कार्ड के लिए आप यहां दिए गए स्टेप्स बाय स्टेप प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • अपार आईडी कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (ABC BANK) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • Homepage पर 'My Account' वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब 'Student' विकल्प पर टैब करें।
  • डिजिलॉकर अकाउंट बनाने के लिए 'Sign up' विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब अपना मोबाइल नंबर, पता और आधार कार्ड नंबर का विवरण दर्ज करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर User Name और Password प्राप्त होगा।
  • अब इन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके आप अपने डिजीलॉकर खाते में 'लॉगिन' करें।
  • अब 'डिजीलॉकर केवाईसी वेरिफिकेशन' के लिए आधार कार्ड की जानकारी ABC बैंक के साथ साझा करने की अनुमति मांगी जाएगी।
  • जहां आपको 'I Agree' विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपनी शिक्षा संबंधी जानकारी दर्ज करनी होगी। जैसे कि आपके स्कूल या विश्वविद्यालय, कॉलेज, विश्वविद्यालय का नाम, कक्षा, पाठ्यक्रम का नाम, पता आदि।
  • इसके बाद आप 'SUBMIT' पर क्लिक करें। अब आपका APAAR ID कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।

APAAR ID कार्ड DOWNLOAD - अपार आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

APAAR ID कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्र निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं, और इस जानकारी के माध्यम से APAAR ID कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

चरण 1.  सबसे पहले अपने Digilocker ऐप पर जाएं।

चरण 2. इसके बाद डिजिलॉकर के होमपेज पर "Documents Issued" के सामने "See All" पर क्लिक करें।

चरण 3. ऐसा करने के बाद आपको डिजीलॉकर पर अपलोड किए गए दस्तावेजों के नाम दिखाई देंगे।

स्टेप 4. यहां से आपको APAAR ID के सामने थ्री डॉट्स पर क्लिक करना होगा।

चरण 5. तीन बिंदुओं पर क्लिक करने के बाद, “See PDF” पर क्लिक करें।

चरण 6. अब आपको स्क्रीन पर अपार आईडी दिखाई देगी, जिसमें आपका आईडी नंबर, नाम, जन्मतिथि आदि जैसी जानकारी होगी। इस आईडी कार्ड के नीचे DOWNLOAD का विकल्प दिखाई देगा, इस डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करें।

चरण 7. जैसे ही आप डाउनलोड पर क्लिक करेंगे, आपका अपार आईडी कार्ड आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org