नियमावली की आखिरी बाधा भी दूर, अब सहायक अध्यापकों के 7,814 पदों पर भर्ती जल्द

प्रयागराज. प्रदेश के 2200 से अधिक राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड (प्रशिक्षित स्नातक या सहायक अध्यापक) और प्रवक्ता भर्ती की नियमावली की आखिरी बाधा भी दूर हो गई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा उठाई गई आपत्तियों को दूर कर शासन को भेज दिया गया है।

अब कैबिनेट से नियमावली को मंजूरी मिलने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। सरकारी स्कूलों में सहायक शिक्षकों के 7,814 और लेक्चरर के सैकड़ों रिक्त पदों पर भर्ती होगी. लोक सेवा आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा भेजी गई नियमावली के कई बिंदुओं पर आपत्ति जताई थी और आठ अगस्त को इसे वापस कर दिया था। डिग्रियों को लेकर तस्वीर साफ करने को कहा गया ताकि चयन के बाद कोई दिक्कत न हो। 

सूत्रों के मुताबिक, उच्च शिक्षा विभाग के विशेषज्ञों से सलाह के बाद आपत्तियां दूर कर ली गई हैं। इसके चलते सहायक अध्यापकों और व्याख्याताओं की भर्ती रोक दी गई। सरकारी स्कूलों में एलटी ग्रेड के 7814 पद खाली हैं। पुरुष वर्ग में 4771 और महिला वर्ग में 3043 रिक्तियां हैं। पुरुष वर्ग में 496 और महिला वर्ग में सैकड़ों पद खाली हैं।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org