डेंगू और मलेरिया के प्रकोप की रोकथाम हेतु बचाव एवं उपाय किये जाने के सम्बन्ध में।

डेंगू और मलेरिया के प्रकोप की रोकथाम हेतु बचाव एवं उपाय किये जाने के सम्बन्ध में।

वर्ष 2024 प्रदेश में डेंगू एवं मलेरिया का प्रकोप बड़ी तीव्रता से बढ़ रहा है, जिसके सम्बन्ध में आपको निर्देशित किया जाता है कि डेंगू मलेरिया से छात्र - छात्राओं के बचाव हेतु समस्त अध्यापकों को अपने स्तर से यह जिम्मेदारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित करें कि विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं पूरी बांह की शर्ट एवं फुल पैंट पहन कर विद्यालय आएं, जिससे डेंगू मलेरिया के प्रकोप से छात्र - छात्राओं का बचाव हो ।

उक्त के सम्बन्ध में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के दृष्टिगत ब्लाक एवं जनपद स्तर पर विभाग से सम्बन्धित निम्नलिखित बिन्दुओं के सम्बन्ध में शिक्षा निदेशक बेसिक के द्वारा विशेष रूप से आवश्यक कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा की गयी है।

  1. स्कूल प्रबन्धन समिति के सदस्यों का उनके मासिक बैठक में दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों तथा जल जनित रोगों पर संवेदीकरण करें।
  2. पोस्टर प्रतियोगिता, वाद प्रतियोगिता, प्रतियोगिता, क्विज प्रतिस्पर्धा, निबंध लेखन इत्यादि माध्यमों से छात्रों को रोगों से बचाव, पर्यावरणीय स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के विषय में सक्रिय सहभागिता के साथ जागरूकता करना शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गए गतिविधि कैलेंडर के अनुसार गतिविधियों का संचालन ।
  3. दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों तथा जल जनित रोगों से बचाव संबंधी प्रचार प्रसार सामग्री को स्कूल में प्रमुख स्थान पर प्रदर्शित करना ।
  4. छात्रों की गतिविधियों में उनके अभिभावकों की भी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु इस अभियान हेतु छात्रों को दिए गये असाइनमेंट्स यथा पोस्टर, निबंध इत्यादि पर अभिभावकों से भी दो पंक्तियों की टिप्पणी लिखने का आग्रह किया जाए।
  5. बच्चे फुल पैंट - शर्ट पहन कर आएं, इस हेतु अपने जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं प्रधानाध्यापकों को निर्देश भेज दिया जाय, जिससे कि डेंगू, मलेरिया इत्यादि गम्भीर बीमारियों से बचाव किया जा सके।
  6. विद्यालय में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जायें तथा विद्यालय एवं उसके आस-पास जलभराव न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। जलभराव होने से डेंगू, मलेरिया आदि के वाहक मच्छरों के पैदा होने की अत्यधिक संभावना होती है। अतः इसका विशेष ध्यान रखा जाये।
  7. यदि विद्यालय में अधिक संख्या में छात्र बुखार पीड़ित हों तो तत्काल PHC को दूरभाष से सूचित कर डॉक्टर बुलाएं एवं समस्त बुखार पीड़ित छात्रों का चिकित्सीय परीक्षण कराते हुए समुचित चिकित्सा की व्यवस्था की जाये।

Dengue Malaria


Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org