दीपावली से पहले 15 लाख राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों को बढ़ा डीए (DA) और (Bonus) देने की तैयारी
लखनऊ, प्रदेश सरकार दीपावली से पहले अपने कर्मचारियों को डीए (DA) और (BONUS) का तोहफा दे सकती है। इससे संबंधित फाइल तैयार की जा रही है। करीब 8 लाख कर्मचारियों को बोनस का फायदा मिलेगा, जबकि 15 लाख कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA) में बढ़ोतरी मिलेगी।
सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक महंगाई भत्ता (DA) 50 फीसदी से बढ़कर 54 फीसदी हो जाएगा। इसके लाभ की गणना जुलाई माह से की जायेगी। वहीं, बोनस की गणना मूल वेतन और डीए के आधार पर की जाएगी। पिछले साल राज्य कर्मचारियों को करीब 7000 रुपये बोनस के तौर पर मिले थे। अराजपत्रित अधिकारियों को बोनस देने का प्रावधान है।


Social Plugin