शैक्षिक सत्र 2024-25 में डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खातों में हस्तांतरित धनराशि के समुचित उपयोग के संबंध में।
शैक्षिक सत्र 2024-25 में डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खातों में हस्तांतरित धनराशि के समुचित उपयोग के संबंध में।
शैक्षिक सत्र 2024-25 में डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खातों में हस्तांतरित धनराशि के समुचित उपयोग के संबंध में समय-समय पर शासन, महानिदेशक एवं निदेशालय से भेजे गए विभिन्न पत्रों एवं विभिन्न समीक्षा बैठकों में निर्देश दिए गए हैं कि छात्र-छात्राओं की यूनिफॉर्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूते, मोजे और स्टेशनरी की खरीद से संबंधित राशि, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से छात्रों के माता-पिता/अभिभावकों के आधार से जुड़े बैंक खाते में सीधे हस्तांतरित की गई है, जिसका उपयोग शत-प्रतिशत उपयोग किए जाने के निर्देश शासन द्वारा दिया गया है। साथ ही अभिभावकों को इसके लिए प्रेरित किए जाने की बात कही गई है। उपरोक्त के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है कि शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को यूनीफार्म, जूता-मोजा, स्कूल बैग, स्वेटर एवं स्टेशनरी क्रय किये जाने हेतु धनराशि, जो कि डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों को दिया गया, खाते में हस्तांतरित कर दी गई है। अभिभावकों को सामग्री की उचित खरीद सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया जाए। साथ ही प्रधानाध्यापक और शिक्षकों द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 में विद्यार्थियों की स्कूल यूनिफॉर्म, जूते, मोजे सहित पूर्ण फोटो अपलोड करना सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
