FLN : निपुण भारत के तहत कक्षा 4 और 5 के बच्चों के लिए एफएलएन कार्यक्रम
*निपुण भारत के तहत कक्षा 4 और 5 के बच्चों के लिए एफएलएन कार्यक्रम*
*कार्यक्रम सप्ताह-25*
*दिनांक 5 फरवरी से 10 फरवरी 2024*
*पिछले 17 से 20 सप्ताह की गतिविधियों का पुनरावृत्ति (बुनियादी और उन्नत स्तर)*
*सभी एसआरजी, एआरपी, संकुल शिक्षक एवं शिक्षिकाएं* विशेष ध्यान रखें, निपुण भारत के अंतर्गत कक्षा 4 एवं 5 के लिए एफएलएन कार्यक्रम हेतु भाषा एवं गणित मार्गदर्शिका तैयार की गई है। जिसकी 17-20 सप्ताह की कहानियाँ एवं निर्देशिका की सॉफ्ट कॉपी भेजी जा चुकी है। इस सप्ताह उन्हीं गतिविधियों को दोहराना है। समूह प्रगति चार्ट में बच्चों की प्रगति नोट करें। दोहराई जाने वाली गतिविधियाँ करने वाले बच्चों की तस्वीरें/वीडियो समूह के साथ साझा करना सुनिश्चित करें।
*अनुमति से,*
*महानिदेशक,*
*स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*


Social Plugin