PFMS पोर्टल के माध्यम से शिक्षक प्रशिक्षण संबंधी भुगतान का Process Flow देखें।
PFMS पोर्टल के माध्यम से शिक्षक प्रशिक्षण संबंधी भुगतान का process flow
◾BRC में प्रशिक्षण शुरू होने से पहले समस्त ए०आर०पी प्रेरणा पोर्टल पर दिये गये डी०सी०एफ़ के माध्यम से अपने ब्लॉक के शिक्षकों की बैच वार सूची बनायें।
◾ प्रत्येक प्रशिक्षण दिवस के अंत में ए०आर०पी अपने बैच के शिक्षकों की उपस्थिति अंकित करें।
◾ बैच के प्रशिक्षण के अंत होने के पश्चात संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी शिक्षक उपस्थिति को 2 दिवस के अंदर verify करें।
◾खंड शिक्षा अधिकारी के verification के पश्चात संबंधित ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिक्षक उपस्थिति को प्रत्येक सप्ताह के अंत में verify करें।
◾शिक्षक उपस्थिति की सूची राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा verify की जाएगी।
◾ शिक्षक प्रशिक्षण की उपस्थिति सूची verify हो चुकी है।
ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी AAD verified शिक्षकों की सूची PFMS पोर्टल पर अपलोड करें।
◾PFMS पोर्टल पर verification के पश्चात ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी भुगतान हेतु PFMS पोर्टल पर अपना approval प्रदान करें।
◾ AAO PFMS पोर्टल के माध्यम से शिक्षकों को प्रशिक्षण संबंधी भुगतान initiate करें।
◾BSA PFMS पोर्टल के माध्यम से शिक्षकों को प्रशिक्षण संबंधी भुगतान initiation approve करें।
◾BSA व AAO भुगतान करने के पश्चात receipt file प्रेरणा पोर्टल पर दिये गये डी०सी०एफ़ में upload करें।


Social Plugin