संचार साथी पोर्टल के माध्यम से अब आप पता कर पाएंगे कि अब तक आपके नाम पर कितने SIM कार्ड जारी हुए हैं?

वर्तमान जीवन शैली की आदतों ने आज हमें काफी व्यस्त कर दिया है, जीवन की आपा-धापी मे कई बार हमें यह भी याद नही रहता है कि हमने अपने नाम पर कितनी सिम ली है और न ही कभी इस बारे मे हम जानना ही चाहते हैं। साथियों कई बार ऐसा भी होता है कि हमारे नाम की सिम कार्ड का प्रयोग कोई और व्यक्ति कर रहा होता है और हमें इस बात की भनक तक नही होती है। यह हमारे लिए मुसीबत का बहुत बड़ा कारण बन सकता है। लेकिन आपको घबराने की जरूरत नही है।
अपने नाम का एक्टिव सिम कैसे चेक करें ? देखें पूरी प्रक्रिया-
1. संचार साथी पोर्टल sancharsaathi.gov.in पर जाने के बाद सबसे पहले सेक्शन Citizen Centric Services में जाकर Know Your Mobile Connection पर क्लिक करें।

2. खुले हुए नए पेज पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
3. अब पेज पर कैप्चा भरें, अब आपके नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।
4. आपको मोबाइल पर मिले वन टाइम पासवर्ड को भरकर अब लॉगिन करना है।

5. नया पेज लॉगिन करने पर आपके सामने उन मोबाइल नंबरों की सूची आ जाएगी जो आपके नाम से चल रहे हैं।


Social Plugin