Type Here to Get Search Results !

आधार की बायोमेट्रिक को लॉक करें और किसी भी तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचे। आधार को लॉक/अनलॉक करने की पूरी प्रक्रिया देखें।

Sir Ji Ki Pathshala

आधार की बायोमेट्रिक को लॉक करें और किसी भी तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचे। आधार को लॉक/अनलॉक करने की पूरी प्रक्रिया देखें।


आधार की बायोमेट्रिक को लॉक करें और किसी भी तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचे। आधार को लॉक/अनलॉक करने की पूरी प्रक्रिया देखें।


वर्तमान समय में जीवन की आपाधापी में बैंक में खाता खुलवाने से लेकर नया सिम कार्ड खरीदने और अन्य जरूरी कार्यों में आधार कार्ड का इस्तेमाल धड़ल्ले से हो रहा है। इससे संबंधित व्यक्ति की पहचान सत्यापित की जाती है। जिस गति से आधार कार्ड का उपयोग बढ़ा है, उतने ही इसके दुरुपयोग के मामले भी बढ़ रहे हैं। इससे बचने के लिए अब आप अपने आधार कार्ड को आवश्यकतानुसार लॉक या अनलॉक कर सकते हैं। इससे आपका आधार संबंधी सारा डाटा सुरक्षित रहेगा और किसी भी तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचे भी रहेंगे।


Aadhar को लॉक/अनलॉक करने की पूरी प्रक्रिया

● सबसे पहले वेबसाइट (www.uidai.gov.in) पर जाएं। यहां My Aadhaar का विकल्प चुनकर Aadhar Services पर क्लिक करें।

आधार की बायोमेट्रिक को लॉक करें और किसी भी तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचे। आधार को लॉक/अनलॉक करने की पूरी प्रक्रिया देखें।

● फिर Lock/Unlock Biometrics पर क्लिक करें। 

आधार की बायोमेट्रिक को लॉक करें और किसी भी तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचे। आधार को लॉक/अनलॉक करने की पूरी प्रक्रिया देखें।

● इसके बाद 12 अंकों का आधार नंबर और कैप्चा कोड लिखें। इसके बाद Send OTP विकल्प पर क्लिक करें। इससे ओटीपी मिलेगा, उसे दर्ज करें।

आधार की बायोमेट्रिक को लॉक करें और किसी भी तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचे। आधार को लॉक/अनलॉक करने की पूरी प्रक्रिया देखें।

● अब आपको बायोमेट्रिक विवरण को Lock /Unlock करने का विकल्प मिलेगा। किसी एक को चुनकर प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

आधार की बायोमेट्रिक को लॉक करें और किसी भी तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचे। आधार को लॉक/अनलॉक करने की पूरी प्रक्रिया देखें।

● मोबाइल ऐप के जरिए करने के लिए ‘एमआधार’ ऐप डाउनलोड कर यही प्रक्रिया पूरी करनी होगी।


वेबसाइट और एप के जरिए फर्जीवाड़े का पता चलेगा

यदि किसी आधार कार्ड धारक का बायोमीट्रिक्स विवरण लॉक है। इसके बाद भी कोई इसका उपयोग करता है। जानकारी सत्यापित करने की कोशिश करता है तो एक विशिष्ट त्रुटि कोड आ जाएगा। इसका मतलब होगा कि धारक की पहचान को सत्यापित करने के प्रयास निषिद्ध कर दिया गया है। इससे धोखाधड़ी की जानकारी तुरंत पता लग जाएगी।


SMS की मदद लें

● सबसे पहले GETOPT लिख कर स्पेस दें और आधार नंबर के अंतिम चार या आठ अंक लिखें और 1947 नंबर पर भेज दें। इसके बाद छह अंकों का ओटीपी मिलेगा। फिर लॉक करने लिए LOCK UID लिखकर स्पेस दें और आधार के अंतिम चार या आठ अंक लिखकर फिर से स्पेस दें तथा ओपीटी लिखें। इसे 1947 पर भेजें।

Tags

Top Post Ad

Bottom Post Ad