Type Here to Get Search Results !

UDISE PLUS GIS Capture Mobile App से अब आसानी से स्कूलों की लोकेशन हो जाएगी पता

Sir Ji Ki Pathshala

लखनऊ। अब शिक्षाधिकारियों को किसी भी सरकारी या निजी विद्यालय का औचक निरीक्षण करने के लिए गलियों और मोहल्लों में भटकने की जरूरत नहीं होगी। यू-डायस प्लस–जीआईएस कैप्चर मोबाइल ऐप के माध्यम से वे सभी स्कूलों की सटीक लोकेशन अपने मोबाइल फोन पर आसानी से देख सकेंगे।

प्ले स्टोर से करें मोबाइल ऐप डाउनलोड

यह मोबाइल ऐप Google Play Store पर उपलब्ध है, जिसे क्लिक करके आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप के माध्यम से विद्यालयों की भौगोलिक स्थिति (GIS लोकेशन) रिकॉर्ड की जा रही है, जिससे स्कूलों की पहचान और निरीक्षण प्रक्रिया सरल और पारदर्शी बन सकेगी।


App Link :

https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.udiseplus.gis


सभी विद्यालयों को लोकेशन अपडेट करने के निर्देश

स्कूली शिक्षा महानिदेशालय की ओर से सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे यू-डायस प्लस–जीआईएस कैप्चर मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने विद्यालय की सही लोकेशन अनिवार्य रूप से अपलोड करें। इससे स्कूलों का डेटा अधिक सटीक और विश्वसनीय हो सकेगा।

औचक निरीक्षण होगा आसान

इस ऐप के लागू होने से शिक्षाधिकारियों के लिए औचक निरीक्षण करना बेहद आसान हो जाएगा। अब किसी स्कूल तक पहुंचने के लिए अनुमान के बजाय मोबाइल मैप के जरिए सीधे विद्यालय की लोकेशन देखी जा सकेगी, जिससे समय की बचत होगी और निगरानी व्यवस्था मजबूत होगी।

शिक्षा व्यवस्था में डिजिटल पहल

यू-डायस प्लस–जीआईएस कैप्चर मोबाइल ऐप को शिक्षा व्यवस्था में डिजिटल पारदर्शिता और निगरानी बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। इससे स्कूलों से जुड़ा डेटा और अधिक सशक्त तथा अपडेट रहेगा।

UDISE PLUS GIS Capture Mobile App


Top Post Ad

Bottom Post Ad